महेंद्रगढ़,14 जून(अमरसिंह सोनी)।
गत दिवस मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के गांव नांगल हरनाथ एवं बचीनी के सैकड़ों युवाओं ने फ्री बिजली ,फ्री शिक्षा और रोजगार की गारंटी देने वाली सरकार बनाने हेतु एक मौका केजरीवाल को देने के लिए आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिन्हें आप पार्टी के युवा प्रदेशाध्यक्ष डॉ मनीष यादव के द्वारा पार्टी का पटका पहनाकर आप पार्टी में शामिल किया गया।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण युवाओं के आमंत्रण एवं अपनी पार्टी के संपर्क अभियान के तहत युवा प्रदेशाध्यक्ष डॉ मनीष यादव विधानसभा क्षेत्र के गांव नांगल हरनाथ एवं बचीनी गांव में पहुंचे जहां सभी ग्रामीणों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया और सैंकड़ों युवाओं ने आप पार्टी में अपनी आस्था जताई।
युवा प्रदेशाध्यक्ष डा मनीष यादव ने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि भारत की राजधानी दिल्ली और पंजाब राज्य में हमारी सरकार अपनी बागडोर मजबूती से सम्भाले हुए हैं और अब हरियाणा के लोगों ने भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का मन बना लिया है । उन्होंने बताया कि वह दिन दूर नहीं है जिस दिन संपूर्ण हरियाणा में भी प्रचंड बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और हरियाणा के प्रत्येक व्यक्ति को उनका पूरा अधिकार दिया जाएगा। आपके गांव अथवा शहर के लोग किसी भी समस्या को लेकर हमारी पार्टी के कार्यालय में आएंगे तो उसका निवारण करने का भरपूर प्रयास किया जाएगा। इस विधानसभा क्षेत्र के सभी व्यक्तियों की सेवा के लिए मैं हमेशा तैयार हूं और तैयार रहूंगा ।
आज के संपर्क अभियान में उनके साथ सीआर ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर अनीश यादव, भूपेन्द्र गोयल ,युवा जिलाध्यक्ष संदीप सेठ, ललित सिसोठिया ,मोनू रिवासा, संदीप मास्टर ,महेश कुमार, हिमांशु ,यश कुमार ,सचिन यादव, विशेष ,दीपांशु ,स्वदेश ,अरुण, सोमवीर ,मनीष सहित सैकड़ों युवा साथी भी उपस्थित रहे ।