महेंद्रगढ़,26 जुलाई(अमरसिंह सोनी)।
स्थानीय रेलवे रोड़ पर स्थित दीवान कॉलोनी के प्रिंस वेंकट हॉल में दिनांक 19 जुलाई से चल रही 9 दिवसीय “शिव पुराण कथा” के आठवें दिन बुधवार की कथा में वृंदावन धाम से पधारे कथाव्यास श्री योगेश जी महाराज के द्वारा शिवपुराण सुनने के महत्व के बारे में बताया गया तथा इसके अतिरिक्त उनके द्वारा शिव माया के प्रभाव का वर्णन , व्यास जी सनत्कुमार का महापातक वर्णन ,दान के प्रभाव से नरक के कष्टों से मुक्ति ,तर्पण का महत्व, तपस्या के फल का निरूपण ,तपस्या से शिव लोक की प्राप्ति , मनुष्य की श्रेष्ठता का निरूपण ,कालवंचना के बाद शिवलोक की प्राप्ति आदि के बारे में भी बताया गया।
श्रीराम कालेज आफ एजुकेशन के चेयरमैन डॉक्टर सुकेश दीवान की देखरेख में समस्त शिव भक्तों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की यजमान श्रीमती स्वाति दीवान धर्मपत्नी श्री मनीष दीवान सपरिवार थे।
धार्मिक प्रवक्ता अमरसिंह सोनी ने बताया कि दिनांक 28 जुलाई को प्रातः 9:15 बजे हवन पूजन के साथ इस 9 दिवसीय ” शिवपुराण कथा” का समापन समारोह मनाया जाएगा।
शिव पुराण कथा के महत्व का वर्णन करते हुए महाराज जी ने बताया कि शिवपुराण कथा में शिव महिमा का वर्णन है ।धार्मिक मान्यता के अनुसार शिव पुराण का पाठ करने से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। निसंतान लोगों को संतान की प्राप्ति हो जाती है ।अगर वैवाहिक जीवन से संबंधित समस्याएं आ रही हैं तो वह भी दूर हो जाती है।
आज आठवें दिन की कथा में श्रीराम कालेज आफ एजुकेशन के चेयरमैन सुकेश दीवान,श्रीमती बबीता दीवान, डाक्टर रूपेन्द्र जी, मनीष दीवान, स्वाति दीवान, पूर्व नपा प्रधान अक्खीराम सैनी, मुकेश झूकिया, मनोहर लाल झूकिया,सुरेश कुमार शर्मा ,नरेश दीवान, उमा बहन जी, जुगल किशोर राजस्थानी, रतनलाल राठी, कमलेश देवी ,आशा देवी, सुशीला देवी, रीना देवी, सुभाष झूकिया, राजेश दीवान ,श्री गोविंद शर्मा ,आचार्य त्रिलोक शर्मा, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी,मनोज शर्मा, संगीतकार सत्यम एवं श्याम सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे।