महेंद्रगढ़,9अगस्त(अमरसिंह सोनी)।
स्थानीय सब्जीमंडी के नजदीक स्थित कमला भवन धर्मशाला के प्रांगण में आगामी 17 अगस्त वीरवार से श्री राम प्रचार मंडल महेंद्रगढ़ द्वारा सात दिवसीय श्री राम कथा का शुभारंभ करवाया जाएगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री राम प्रचार मंडल महेंद्रगढ़ के प्रधान अरविंद खेतान एवं संस्थापक सुनील गर्ग ने बताया कि यह सात दिवसीय श्रीराम कथा आगामी 17 अगस्त वीरवार से 23 अगस्त बुधवार तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक कमला भवन धर्मशाला के प्रांगण में आयोजित की जाएगी जिसमें इलाहाबाद प्रयागराज से पधारे कथावाचक श्री अरविंद जी महाराज व्यासगद्दी पर विराजमान होकर अपनी अमृतवाणी से सभी भक्तों को श्री राम कथा का रसपान करवाएंगे ।अंत: सभी भक्तों से प्रार्थना है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ उठाएं।