महेंद्रगढ़,12अगस्त(शैलेन्द्र सिंह)।
नगर की सब्जी मंडी में छठे विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
सब्जी मंडी के आढ़ती दयानंद सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सब्जी मंडी के समस्त व्यापारियों व सब्जी मंडी की कार्यकारिणी की तरफ से 15 अगस्त, वार मंगलवार को दोपहर 12:15 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 14 अगस्त,सोमवार को सांय 8:00 बजे सुंदरकांड का पाठ व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि आप सब्जी मंडी में प्रसाद ग्रहण करने के लिए अपने परिवार व मित्रों सहित पधारे।
प्रसाद का वितरण मंगलवार,15 अगस्त को दोपहर 12:15 बजे से किया जाएगा।