महेन्द्रगढ़,22अगस्त (शैलेन्द्र सिंह)।
आज सैन समाज की मुख्य मांगों को लेकर एसडीएम सुरेन्द्र सिंह और विधायक राव दान को सैन समाज महेन्द्रगढ़ ने ज्ञापन सौंपा।
हरियाणा सैन कोर कमेटी सदस्य अंकित सैन ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा जारी ओबीसी की लिस्ट में हजाम,नाई नाम हटाकर केवल सैन टाइटल के नाम से संबोधित किया जाए और नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएं।सैन समाज द्वारा एवं राज्यों की सरकारों द्वारा प्रत्येक वर्ष 4 दिसंबर को संत शिरोमणि सैन महाराज की जयंती मनाई जाती है जिसमे संत शिरोमणि सैन जी महाराज की वाणी का उल्लेख गुरु ग्रंथ साहिब में भी है।4 दिसंबर सैन जयंती का राज्य स्तरीय अवकाश की घोषणा की जाएं।इस अवसर पर पवन सैन, जितेन्द्र,सैन, रामकिशन सैन, बिजपाल सैन, सैन समाज प्रधान सुन्दर सैन, राधेश्याम सैन, ओमप्रकाश सैन, राजेश कुमार सैन, दौलत सैन, बजरंग सैन, धर्मपाल सैन, किशोरी सैन मोहल्ला ढाणी, रामकिशन सैन, गिरवर सैन ,योगेश सैन, कपिल सैन, समाज के लोग उपस्थित रहे।