महेंद्रगढ़,11जनवरी(अमर सिंह सोनी)।
श्री राम मंदिर अयोध्याधाम की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगाँठ के पुनीत और पावन अवसर पर शहर की ऑटो मार्केट के दुकानदारों की ओर से अन्नकूट के प्रसाद का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेंद्रगढ़ के नगर पालिका प्रधान भाई रमेश सैनी एवं विशिष्ट अतिथि श्री मनोहर लाल झूकिया थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी रामजीवन मित्तल के द्वारा की गई।
उपरोक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के प्रबंधक कमल सैनी ने बताया कि श्री राम मंदिर अयोध्या धाम की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के पुनीत और पावन अवसर पर आज शहर की ऑटो मार्केट के सभी दुकानदार भाईयों की ओर से यह आज अन्नकूट के प्रसाद का आयोजन किया गया है। अन्नकूट के प्रसाद का शुभारंभ सभी अतिथियों के द्वारा भगवान रामलला एवं हनुमान जी को भोग लगाकर किया गया जिसमें सभी दुकानदार भाईयों ने अपना पूरा सहयोग किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रबंधक कमल सैनी ,राहुल गोयल, राजेश सैनी, नितिन राजस्थानी ,विकास अग्रवाल, दिनेश यादव , प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, सोनू सोनी ,मनीष माहेश्वरी, कैलाशचंद सैनी ,डॉ धर्मेंद्र सहित ऑटो मार्केट के सभी दुकानदार भाई भी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।