महेंद्रगढ़,23 अप्रैल(शैलेंद्र सिंह)।
नगर के गंगा देवी पांडे आई हॉस्पिटल रोड पर लोग अपनी दुकानों के सामने लगी टीनों को हटाने लगे हैं।गौरतलब है कि महेंद्रगढ़ के उपमंडल अधिकारी(नागरिक) श्री अनिल यादव ने दुकानदारों से अनुरोध किया था कि शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए,शहर के सौंदर्यकरण के लिए व जनहित में अपनी दुकानों के सामने बने चबूतरे,सीढ़ियां व टीनों को हटा ले।

एसडीएम श्री यादव के अनुरोध पर दुकानदार अपनी टीनों को हटाने लगे हैं,मगर बहुत से दुकानदारों ने टीन तो हटा ली है मगर उसके नीचे बना ढांचा एंगल व पाइप वगैरह को अभी नहीं हटाया है।

माननीय एसडीएम श्री अनिल यादव की चहुं और प्रशंसा हो रही है।उन्होंने शहर को जाम मुक्त कर दिया है और प्रतिदिन जनहित के कार्य कर रहे हैं, जिससे इलाके की जनता उनसे बहुत खुश है।
#newsharyana