Thursday, April 24, 2025
Homeहरियाणाएसडीएम के अनुरोध पर दुकानदार हटाने लगे टीन शेड

एसडीएम के अनुरोध पर दुकानदार हटाने लगे टीन शेड

महेंद्रगढ़,23 अप्रैल(शैलेंद्र सिंह)।
नगर के गंगा देवी पांडे आई हॉस्पिटल रोड पर लोग अपनी दुकानों के सामने लगी टीनों को हटाने लगे हैं।गौरतलब है कि महेंद्रगढ़ के उपमंडल अधिकारी(नागरिक) श्री अनिल यादव ने दुकानदारों से अनुरोध किया था कि शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए,शहर के सौंदर्यकरण के लिए व जनहित में अपनी दुकानों के सामने बने चबूतरे,सीढ़ियां व टीनों को हटा ले।

टीन शेड हटाते दुकानदार

एसडीएम श्री यादव के अनुरोध पर दुकानदार अपनी टीनों को हटाने लगे हैं,मगर बहुत से दुकानदारों ने टीन तो हटा ली है मगर उसके नीचे बना ढांचा एंगल व पाइप वगैरह को अभी नहीं हटाया है।

टीन शेड हटाते हुए

माननीय एसडीएम श्री अनिल यादव की चहुं और प्रशंसा हो रही है।उन्होंने शहर को जाम मुक्त कर दिया है और प्रतिदिन जनहित के कार्य कर रहे हैं, जिससे इलाके की जनता उनसे बहुत खुश है।

#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments