Saturday, August 9, 2025
Homeधर्मबचपन स्कूल में 2 जून को तुलसी  यात्रा से प्रारंभ होगा श्रीमद्...

बचपन स्कूल में 2 जून को तुलसी  यात्रा से प्रारंभ होगा श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव  #newsharyana

महेन्द्रगढ़, 20मई(अमरसिंह )।
स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित  बचपन प्ले स्कूल / ओमसाईंराम एकेडमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भागवत धर्म सेवा परिवार  (रजि.) के तत्वावधान में महेंद्रगढ़ की पावन धरा पर पहली बार सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण महा रुद्राभिषेक ,श्रीमद् भागवत महापुराण कथा महोत्सव एवं सिद्ध रूद्राक्ष वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 2 जून 2025 से 8 जून 2025 तक किया जाएगा जिसमें वृंदावन धाम के कथावाचक आचार्य श्री गौरव दीक्षित जी महाराज व्यासगद्दी पर विराजमान होकर अपनी अमृतवाणी से सभी भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराएंगे व कथा के दौरान शहर के बच्चों द्वारा मनमोहक झांकियां भी पेश की जाएंगी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री ओम साईंराम एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के चेयरमैन रमेश सैनी  ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन सभी शहरवासियों के सहयोग से 2 जून को प्रातः 8 बजे एक विशाल तुलसी यात्रा से किया जाएगा जो बचपन प्ले स्कूल से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई वापस कथा स्थल पर पहुंचेगी।
कथा वाचक आचार्य श्री गौरव दीक्षित महाराज ने बताया कि इस प्रकार की तुलसी यात्रा आपके शहर महेंद्रगढ़ में पहली बार निकाली जाएगी जिसमें अपना कूपन प्राप्त करने के बाद सभी माताएं बहने कलश की बजाय तुलसी का गमला लेकर शामिल होंगी।
भागवत धर्म सेवा परिवार का एक संकल्प है “घर घर तुलसी , हर घर तुलसी “इसी संकल्प की पूर्णता के लिए  सभी माताएं बहने कलश के स्थान पर तुलसी कलश को धारण करेंगी व 7 दिन आपके द्वारा ही तुलसी माता का पूजन भागवत जी के साथ कराया जाएगा उसके उपरांत कथा विश्राम पर आपके द्वारा धारण की गई तुलसी मां आपको सस्नेह भेंट की जाएंगी।
सभी माताएं बहने अपना अपना कूपन ओम ज्वैलरी मार्ट नजदीक संतोषी माता मंदिर फोन नंबर 8396 84 8147, बचपन प्ले स्कूल फोन नंबर 9813029141, मेहता मेडिकल हॉल बालाजी चौक फोन नंबर 7419 118818 व प्रवक्ता अमरसिंह सोनी ग्यारह हट्टा बाजार फोन नम्बर 9416994140 से प्राप्त कर सकती हैं।
इस तुलसी यात्रा में शामिल सभी महिलाओं एवं भक्तों को आचार्य श्री गौरव दीक्षित महाराज जी के कर कमल कमलों द्वारा आशीर्वाद स्वरुप “1 मुखी से लेकर 14 मुखी तक विशेष पूजा पद्धति के द्वारा सिद्ध किए हुए रुद्राक्ष” प्रसाद स्वरूप भेंट किए जाएंगे ।
सवालाख शिवलिंग निर्माण रुद्राभिषेक कार्यक्रम प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से प्रातः 11बजे तक होगा तथा श्रीमद् भागवत कथा प्रतिदिन सायं 3 बजे से सायं 6 बजे तक होगी।
अतः सभी भक्तों से प्रार्थना है ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ उठाएं व 1 मुखी से लेकर 14 मुखी सिद्ध रूद्राक्ष प्रसाद स्वरूप ग्रहण करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments