सैनीपुरा में सड़क निर्माण कार्य को नपा प्रधान रमेश सैनी द्वारा रुकवाया गया, भ्रष्टाचार की आ रही है बू

महेंद्रगढ़, 21 मई(अमरसिंह सोनी)।#newsharyana
शहर के 11 हट्टा बाजार के सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के प्रयोग का आरोप लगाते हुए नगरपालिका चेयरमैन व शहरवासियों ने बुधवार को निर्माण कार्य रुकवा दिया। इस सड़क का निर्माण सैनीपुरा से शुरू किया गया था।
दस साल के लंबे इंतजार के बाद इसके निर्माण का काम शुरू किया गया था। इसके लिए नपा की ओर से 2.81 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया था। लोगों ने निर्माण सामग्री की जांच की मांग उठाते हुए नारेबाजी की और सड़क निर्माण कार्य में सामग्री की गुणवत्ता व नियमों को दरकिनार कर घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया ।

सड़क निर्माण सामग्री का निरीक्षण करते चेयरमैन रमेश सैनी

लोगों की शिकायत पर नगरपालिका के चेयरमैन रमेश सैनी ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और सड़क निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया। चेयरमैन का कहना है कि निर्माण सामग्री की मिक्सिंग के लिए नियमानुसार आरएमसी प्लांट का उपयोग होना चाहिए था, लेकिन इसकी बजाय एक छोटी मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे निर्माण सामग्री की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। नगरपालिका में इस समय अधिकारी उपलब्ध नहीं हैं, जिससे निगरानी में कठिनाई हो रही है। नियमों के उल्लंघन के चलते हमने निर्माण कार्य रुकवा दिया है और उच्च अधिकारियों को शिकायत भेजी जाएगी। इसके अलावा सड़क के बीचोंबीच लगे बिजली के पोल भी अब तक नहीं हटाए गए हैं। नगर पालिका को बिजली निगम द्वारा पोल और तारों को शिफ्ट करने के लिए 70 लाख रुपये का बजट सौंपा गया था, लेकिन बिना पोल हटाए ही निर्माण शुरू कर दिया है। इससे न केवल सड़क की गुणवत्ता प्रभावित होगी, बल्कि भविष्य में दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहेगी। पूर्व में भी शहर की सड़कों की स्थिति खराब रही है। मसानी चौक से बालाजी चौक की सड़क कुछ ही महीनों में जर्जर हो गई थी, जिससे लोग आज भी परेशान हैं। नगरपालिका में स्थायी अधिकारियों की कमी भी इस अव्यवस्था का बड़ा कारण मानी जा रही है। एमई का पद रिक्त है, जिससे तकनीकी निरीक्षण नहीं हो पा रहा है। चेयरमैन ने कहा कि जब तक निर्माण कार्य नियमों के अनुसार और उच्च गुणवत्ता के साथ नहीं किया जाएगा, तब तक कार्य नहीं शुरू करने दिया जाएगा।
इस अवसर पर नपा प्रधान रमेश सैनी, पार्षद प्रतिनिधि हरिराम खन्ना, पार्षद विष्णु वाल्मीकि, पार्षद सुरेंद्र फौजी, शैलेन्द्र सिंह एडवोकेट सहित सैनी पुरा के सैंकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top