महेंद्रगढ़, 7जून(परमजीत सिंह)।
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी द्वारा जूलॉजी विभाग के छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें यदुवंशी डिग्री कॉलेज के जूलॉजी विभाग के नौ विद्यार्थियों ने टॉप 10 सूची में अपनी जगह बनाकर नया कीर्तिमान हासिल किया।इस टॉप 10 सूची में यदुवंशी कॉलेज की छात्रा प्रिया पुत्री सतपाल ने पूरे विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया तो वही तमन्ना पुत्री विजेंद्र ने दूसरा स्थान, अंकित पुत्री वीर सिंह ने तीसरा स्थान प्रिया पुत्री मुकेश ने चौथा स्थान प्रियंका पुत्री राजकुमार ने पांचवा स्थान हर्षिता पुत्री विनोद ने सातवां स्थान दीपिका पुत्री संजीव कुमार ने आठवां स्थान मुस्कान पुत्री विकास ने नौवा स्थान तो वहीं ज्योति पुत्री जितेंद्र कुमार ने 10 संस्थान हासिल करके न केवल अपना नाम रोशन किया बल्कि अपने माता-पिता के साथ-साथ यदुवंशी कॉलेज का भी नाम रोशन किया।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष व पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने इस सफलता पर छात्रों अभिभावकों और विभाग के शिक्षकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की कठिन मेहनत व शिक्षकों के मार्गदर्शन और कॉलेज के अनुशासित वातावरण का परिणाम है। उन्होंने कहा यदुवंशी संस्था सदैव गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा के लिए जाना जाता है और यह सफलता इस परंपरा की कड़ी है।
संस्था के वाइस चेयरमैन एडवोकेट करन सिंह यादव, चेयरपर्सन संगीता यादव, फाउंडर डायरेक्टर राजेंद्र यादव, ग्रुप डायरेक्टर विजय सिंह यादव,डॉक्टर प्रदीप यादव, कॉलेज प्राचार्य बबरु भान ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि जूलॉजी विभाग के छात्रों का यह प्रदर्शन न केवल विभाग के लिए बल्कि पूरे कॉलेज के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इस समय UG और PG के एडमिशन चल रहे हैं और जो छात्र यहां पर एडमिशन का इच्छुक है उनका ऑनलाइन फ्री रजिस्ट्रेशन किया जाता है और फीस में छुट व गरीब बच्चों को विशेष छूट प्रदान की जाती है।
#newsharyana
