कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में हकेवि के चार विद्यार्थी चयनित   #newsharyana

महेंद्रगढ़, 9 जून(परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के बी.वॉक. रिटेल एंड लॉजिसिटक्स मैनेजमेंट विभाग के तृतीय वर्ष में अध्ययनरत चार विद्यार्थियों को ऑन कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के अंतर्गत प्लेसमेंट प्राप्त हुआ है। विद्यार्थियों को यह प्लेसमेंट एनईसीसी ग्रुप की कंपनी एसजी ग्रीन लॉजिस्टिक्स में प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों के करियर को आकार देने में कैंपस प्लेसमेंट की अहम भूमिका होती है।
विश्वविद्यालय के समकुलपति प्रो. पवन कुमार शर्मा ने प्लेसमेंट पाने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए विद्यार्थियों का चयन विश्वविद्यालय के शैक्षणिक मानकों एवं विद्यार्थियों की प्रतिभा को दर्शाता है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ लाइफ लोंग लर्निंग के अष्ठिाता प्रो. पवन कुमार मौर्य ने बताया कि विश्वविद्यालय के बी.वॉक. रिटेल एंड लॉजिसिटक मैनेजमेंट विभाग के तृतीय वर्ष में अध्ययनरत चार विद्यार्थियों नितिन, दीपक कुमार, अश्विन पी. और बिट्टू आनंद को ऑन कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से एसजी ग्रीन लॉजिस्टिक्स में प्लेसमेंट का अवसर मिला है। विभाग के समन्वयक और प्लेसमेंट ड्राइव के आयोजक डॉ. सुयश मिश्रा ने बताया कि विभाग द्वारा समय-समय अनेक रोजगारपरक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। यह प्लेसमेंट चयनित विद्यार्थियों के करियर की शुरुआत के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top