विकसित भारत के विजन के साथ आगे बढ़ रहा देश : कंवर सिंह यादव

नारनौल,12 जून(परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार के 11 साल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं। यह विकसित भारत का अमृत काल है। इसी प्रकार हरियाणा सरकार ने भी कदम से कदम मिलाकर ऐतिहासिक काम किए हैं। श्री यादव आज केंद्र में बीजेपी सरकार के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष में आयोजित प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद रेवाड़ी रोड स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। इस मौके पर महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव भी मौजूद थे।
विधायक ने कहा कि सरकार की योजनाओं ने देश के सबसे गरीब व्यक्ति के मन में सम्मान और सुरक्षा का भाव भरा है। चाहे वह डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर हो या फिर गरीबों को बिजली, पानी, शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात हो, इन सभी ने जमीनी स्तर पर एक क्रांति ला दी है।
श्री यादव ने आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में यह नया भारत है। यह भारत शांति चाहता है, लेकिन अगर मानवता पर हमला होता है, तो भारत दुश्मन को युद्धक्षेत्र में कुचलना भी जानता है।
उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाना, खेती की लागत कम करना और बीज से लेकर बाजार तक किसानों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्य स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। देश आज आर्थिक मामलों में विश्व की चौथी ताकत है। हम सब मिलकर वर्ष 2047 तक देश के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने का काम करेंगे। भारत जल्द ही दोबारा से विश्व गुरु बनने जा रहा है।
इस मौके पर महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव ने कहा कि आज हमारे युवा विकसित भारत के विजन के साथ देश की अमृत यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं।
श्री सिंह ने स्वास्थ्य सेवाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि गरीब परिवारों को उनके घर के पास बेहतर उपचार प्राप्त हो सके। पहले गरीबों के लिए कोई राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा नहीं थी, अब आयुष्मान भारत के तहत अब तक करोड़ों लोगों को मुफ्त इलाज मिला है।
इस मौके पर बीजेपी के जिला प्रधान यतेंद्र राव, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, अटेली के पूर्व विधायक सीताराम यादव, मनीष मित्तल, जेपी सैनी व मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल के अलावा पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top