जाटवास गांव की प्राची ने नीट परीक्षा में शानदार रैंक हासिल किया

महेंद्रगढ़,16जून(परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
गांव जाटवास गांव की डॉ. कुमार अमित वरिष्ठ सहायक प्रो, की बेटी प्राची ने नीट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए गांव और परिवार का नाम रोशन किया है।  प्राची ने सामान्य श्रेणी के 22 लाख में से 2020वीं रैंक हासिल की, जबकि पूरे भारतीय स्तर पर उनकी रैंक 3952 रही।  उन्हें कुल 577 अंक प्राप्त हुए।
वे अपने दादा रघुबीर सिंह को अपने आदर्श मानते हैं, जो उन्हें सदैव ईमानदारी से लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित करते हैं।  प्राची का कहना है कि उनका सपना लोगों की सेवा  करना है।
प्राची कि इस उपलब्धि को लेकर उसके दादा-दादी के साथ उनके दादा लक्ष्मी नारायण रोहिल्ला लक्ष्मी वॉच सर्विस, डॉ. इलिनोइस शर्मा, प्रो, बाल मनोचिकित्सक, पी.जी.आई.  चण्डीगढ़ और चाची डॉ.  पूना शर्मा, पूर्व डॉक्टर दुर्लभजी, जयपुर, प्राची के प्रेरणा स्रोत हैं।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top