यह विकसित भारत का अमृत काल है : सतीश नांदल

महेंद्रगढ़,16जून(परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
विकसित भारत के विजन के साथ देश आगे बढ़ रहा

केंद्र में बीजेपी सरकार के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ में सकंल्प से सिद्धि कार्यक्रम पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।सकंल्प से सिद्धि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सतीश नांदल प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा,विधायक महेंद्रगढ़ कंवर सिंह यादव,जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ यतेंद्र राव रहे।मुख्य वक्ताओं का फूल माला और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।सकंल्प से सिद्धि कार्यक्रम का मंच संचालन योगेश शास्त्री ने किया।

प्रदेश उपाध्यक्ष का स्वागत करते विधायक कंवर सिंह यादव

प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा सतीश नांदल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार के 11 साल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं।बीजेपी पार्टी आपके बीच रहकर आपके विचारों पर कार्य करती है।यह विकसित भारत का अमृत काल है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि सुधार, महिला सशक्तिकरण पर जोर देने के साथ ही युवाओं के लिए डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया अभियान शुरू किया गया।जब कोरोना के समय में विश्व में महंगाई जोर पकड़ रही थी और आर्थिक विकास की गति कम हो रही थी, इसके उलट भारत में आर्थिक वृद्धि तेज और महंगाई कम रही।यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन, संकल्प और उनकी सोच के कारण संभव बना।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आत्मा को रखा सबसे ऊपर यानी गरीबों को सबसे ऊपर रखा जिसमे बिजली, पानी, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं अब सिर्फ आंकड़े नहीं हैं बल्कि सम्मान और आत्मविश्वास का आधार बन गई हैं।नांदल ने बताया कि हमारी सरकार ने बिना पर्ची खर्ची युवाओं को नौकरी देने का काम किया है।विधायक कंवर सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के विजन के साथ देश आगे बढ़ रहा।2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार को बने हुए 11 वर्ष पूरे हो गए।किसानों की आय बढ़ाना, खेती की लागत कम करना और बीज से लेकर बाजार तक किसानों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।विकसित भारत 2047 का लक्ष्य भारत को उसकी आजादी के 100वें वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाना है।विधायक ने बताया कि बीजेपी सरकार ने राम मंदिर बनाने का सपना पूरा किया।ये हमारी सरकार है जिसने लोगों के सपने को साकार करने का काम किया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिस्टम को सेवा में बदलने का काम किया है।81 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने वाली पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना,पीएम किसान सम्मान निधि योजना, 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण, मुद्रा योजना, 112 आकांक्षी जिलों में विकास, आयुष्मान भारत, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया ये सब उसी नई सोच का हिस्सा हैं जिसने सिस्टम को सेवा में बदला।बीजेपी सरकार लोंगो के हितों में रहकर कार्य करती है।विधायक ने बताया कि आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में यह नया भारत है। यह भारत शांति चाहता है, लेकिन अगर मानवता पर हमला होता है, तो भारत दुश्मन को युद्धक्षेत्र में कुचलना भी जानता है।जिला अध्यक्ष यतेंद्र राव ने बताया कि सरकार की योजनाओं ने देश के सबसे गरीब व्यक्ति के मन में सम्मान और सुरक्षा का भाव भरा है।आज हमारे युवा विकसित भारत के विजन के साथ देश की अमृत यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं।किसान और नारी शक्ति,देश की सुरक्षा और विदेश नीति, ऑपरेशन सिंदूर और राष्ट्रीय सुरक्षा, आतंकवाद, नक्सलवाद, इंफ्रास्ट्रक्चर व हेल्थ केयर का विकास सहित उन तमाम मुद्दों पर विस्तार से बात कर पिछले 11 सालों में सरकार द्वारा किये गये कामों को बेहतरीन बताया।कार्यक्रम के अंत मे अहमदाबाद विमान हादसे में दो मिनट का मौन धारण किया।इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष दयाराम यादव,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुधीर दीवान,किसान युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पवन खैरवाल,मोहन लाल,भागीरथ शेखावत,जिला प्रमुख राकेश कुमार,यादव सभा प्रधान अभय राम यादव,मंडलो के अध्यक्ष दीपिका माजरा खुर्द, अशोक यादव नांगल सिरोही,संदीप बचीनी, रवि जड़वा प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष,सुनील अग्रवाल,चंद्रकला खातोद,अधिवक्ता मोती सिंह,रणधीर सिंह आदलपुर,अविनाश डाबला,प्रवीण कुमार,सोमवीर खातोद,कैप्टन सुरेश कुमार,संदीप मालड़ा,अजय खेड़ा, प्रदीप लावन,विष्णु पाली,सत्यवीर सिंह आदि भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top