गर्भवती महिलाओं में घटते लिंगानुपात को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन

महेंद्रगढ़,25 जून (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
गांव केमला में मंगलवार को पीएमएसएमए योजना के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अस्पताल की डा. दीक्षा शर्मा (एमडीएस), डेंटल सर्जन ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए सरकार के आदेशानुसार ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ – सखी, सहेली कार्यक्रम’ की शुरुआत की।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग के अलावा आंगनबाड़ी व आशा वर्करों को दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को ‘बेटी बचाओ’ की शपथ दिलाई गई और गिरते लिंगानुपात पर अंकुश लगाने की दिशा में आंगनबाड़ी वर्कर और आशा वर्कर सहेली की भूमिका पर विशेष चर्चा की गई। सहेलियां सभी गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण करेंगी तथा उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी का चार्ट भी तैयार करेंगी।
इस अवसर पर एचआई पवन कुमार भारद्वाज, एलएचवी रीटा, राजेश कुमार, सरला, ग्राम सरपंच डिंपल जांगड़ा, कुसुम लता और आंगनबाड़ी वर्कर व आशा वर्कर रेखा मौजूद रहे।
#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top