अपनी मेहनत व लगन के दम पर हिमानी ने नीट में पाया 468 वाँ रैंक

महेन्द्रगढ़,26जून(विष्णु शर्मा)।
अपनी मेहनत व लगन के दम पर शहर महेन्द्रगढ़ की बेटी हिमानी ने ऑल इंडिया नीट परीक्षा में पहले प्रयास में 620 अंक लेकर 468 वां रैंक हांसिल किया तथा महेंद्रगढ़ का नाम रोशन किया है ।
व्यापारी नवीन अग्रवाल पुरानी सिटी के पास नीमड़ी नीचे मोहल्ले में रहने वाली होनहार बेटी ने अपनी दसवीं कक्षा की परीक्षा यदुवंशी शिक्षा निकेतन महेंद्रगढ़ से तथा 12वीं की परीक्षा आरडी इन्टरनैशनल स्कूल दिल्ली से अच्छे नंबरों से पास की । अपने डॉक्टर बनने के सपने को पूरा करने के लिए उसने आकाश इंस्टीट्यूट दिल्ली से कोचिंग लेकर नीट की परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है ।
वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता गुरुजनों को देती है । अनेक गणमान्य लोगों ने इस बिटिया के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे शुभकामनाएं दी हैं ।
#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top