क्षेत्र में आदर्श शिक्षा की लौ जगाने वाले मास्टर मांगेराम तिवाड़ी नहीं रहे

महेंद्रगढ़,28जून (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
लगभग 76 वर्ष की आयु में बीमारी के चलते हुआ निधन


शिक्षा शिक्षार्थी और शिक्षक मूल मंत्र के लिए लगभग 50 साल तक समर्पित रहे क्षेत्र के प्रसिद्ध शिक्षाविद् 76 वर्षीय मास्टर मांगे राम तिवाड़ी का बीमारी के चलते अकस्मात निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को शुक्रवार 27 जून शाम 4 बजे  मोड़ा आश्रम स्थित स्वर्गाश्रम में अंतिम विदाई दी गई। उनके ज्येष्ठ पुत्र प्रदीप शर्मा ने अंतिम संस्कार की क्रिया को निभाया। समाज में उनके व्यतित्व की झलक इसी बात से स्पष्ट होती है कि उनके अंतिम संस्कार में क्षेत्र के सभी समाज के सैकड़ों गणमान्य जनों ने उपस्थित रह कर शिक्षाविद् मास्टर मांगेराम तिवाड़ी की अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें अंतिम विदाई दी। वर्ष 1975 से नगर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था लालाराधा कृष्ण पाठशाला में शिक्षक के पद पर अपनी शिक्षा के प्रति समर्पण यात्रा को प्रारंभ किया और अंतिम क्षणों तक भी पाठशाला के केयर टेकर के रूप में जुड़े रहे। नगर के अनेक सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं में भी मास्टर मांगेराम तिवाड़ी का योगदान अविस्मरणीय रहेगा। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। उनकी प्रत्येक व्यक्ति को देखकर अभिवादन व मुस्कुराने की कला लोगों के हृदय अमिट छाप छोड़ दी। वे अपने पीछे 2 विवाहित पुत्र और पुत्री,पोते पोती,नाते नाती छोड़ गए। उनकी अंतिम यात्रा में उनके बड़े भाई सत्यनारायण तिवाड़ी,महावीर तिवाड़ी, पूर्णमल शर्मा,रविशंकर तिवाड़ी,श्रीकिशन तिवाड़ी,याहा हरियाणा के निदेशक अनिल कौशिक,बसंत सेठ,सतीश तिवाड़ी,राकेश तिवाड़ी,बालकिशन तिवाड़ी,सुभाष तिवाड़ी,राजेश तिवाड़ी,अनिल तिवाड़ी,सुरेन्द्र बंटी,सुशील बिढाठ, एम. एल शर्मा,प्रमोद तिवाड़ी,शुभम तिवाड़ी,भावेश,नीरज तिवाड़ी,सतपाल शर्मा, सहित अनेक गणमान्य लोग़ शामिल रहे।
#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top