11 से 17 जुलाई तक राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन

नारनौल,2जुलाई (विष्णु शर्मा/गजेन्द्र यादव)।
3 को महिला व 4 को पुरुष खिलाड़ियों का किया जाएगा चयन

हरियाणा खेल विभाग की ओर से आगामी 11 से 17 जुलाई तक पुरूष व महिला की ओपन कैटेगरी/सीनियर आयु वर्ग के 26 खेलों के लिए राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला में विभिन्न स्थानों पर 3 जुलाई को महिला खिलाड़ियों व 4 जुलाई को पुरुष खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए कार्यवाहक, जिला खेल अधिकारी नरेन्द्र कुण्डू ने बताया कि बैडमिंटन खेलों के लिए खिलाड़ियों का चयन रोहताश कॉलेज अटेली में किया जाएगा। क्रिकेट खेलों के खिलाड़ियों का चयन राजीव गांधी खेल स्टेडियम पाली में किया जाएगा। टेबल-टेनिस, खो-खो, कबड्डी खेलों के खिलाड़ियों का चयन कोयल पब्लिक स्कूल खटोटी कलां में किया जाएगा तथा वालीबाल खेल के खिलाडियों का चयन पंडित सुरजभान पब्लिक स्कूल खटोटी खुर्द में किया जाएगा। एथलेटिक्स खेल के खिलाड़ियों का चयन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सतनाली में किया जाएगा। शूटिंग खेल के महिला एवं पुरूष दोनों खिलाड़ियों का चयन 4 जूलाई को एकलव्य स्पोर्टस एकेडमी नारनौल में किया जाएगा। बॉक्सिंग खिलाड़ियों का चयन यादव धर्मशाला महेन्द्रगढ़ में किया जाएगा। फुटबाल, हैण्डबाल खेल के खिलाड़ियों का चयन राजीव गांधी खेल स्टेडियम, छितरौली में किया जाएगा। हॉकी खेल के खिलाडियों का चयन राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना में किया जाएगा। तीरंदाजी, बास्केटबाल, स्वीमिंग, फैन्सिंग, जिम्नास्टिक, जुडों, टेनिस, कुश्ती, वेटलिफटिंग, ताईक्वांडो, क्याकिंग व कैनोइंग, रोइंग, साईक्लिंग, टेबल टेनिस, नेटबाल की टीमों का चयन नेताजी सुभाष चन्द्र बोस खेल स्टेडियम नारनौल में किया जाएगा। सभी खेलों की महिला वर्ग की खिलाड़ी 3 जूलाई को तथा पुरूष वर्ग के समस्त खिलाड़ी 4 जूलाई को बताए गए स्थान पर प्रातः 6ः30 बजे रिपोर्ट करेंगें। सभी खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण-पत्र व दो-दो पासपोर्ट साईज की फोटो एवं फैमिली आईडी साथ लेकर आएं। इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय में आकर जानकारी ले

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top