नई दिल्ली,4जुलाई (मिहिर यादव)।
एडिशनल सीपी ट्रैफिक दिनेश कुमार गुप्ता ने मुहर्रम जुलूस और कांवड़ यात्रा के लिए यातायात व्यवस्था पर कहा, “6 तारीख को मुहर्रम है। पुरानी दिल्ली से जुलूस निकलते हैं।इसके लिए हमने डिटेल ट्रैफिक की व्यवस्था की है। हमारा काम ट्रैफिक को डायवर्ट करना होगा,हमने पूरी तैयारी कर ली है।हम लगातार निगरानी करेंगे कि मुहर्रम का जुलूस शांतिपूर्वक तरीके से निकले और लोगों को कम से कम असुविधा हो।कांवड़ यात्रा भी बहुत बड़ी यात्रा है, जिसमें बहुत व्यवस्थाएं की जाती हैं।हमने कांवड़ मार्ग की पहचान कर ली है और उन मार्गों पर बैरिकेडिंग की जाएगी।
#newsharyana
