यदुवंशी स्कूल महेन्द्रगढ़ में शनिवार को विभिन्न साप्ताहिक प्रतियोगिताएं आयोजित

महेंद्रगढ़ 5 जुलाई (परमजीत सिंह/विष्णु शर्मा)।
यदुवंशी स्कूल में शनिवार को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कक्षा 2 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए रंगारंग फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमंे बच्चों ने विभिन्न पात्रों और परिधानों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों ने डॉक्टर, सैनिक, भगवान श्रीकृष्ण, राधा, परी, किसान आदि के रूप में सजकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच पर बच्चों का आत्मविश्वास देखते ही बनता था।
वहीं कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए ‘टेलीग्राफ हैंडराइटिंग प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया, जिसमंे विद्यार्थियों ने सुंदर, साफ और आकर्षक लिखावट में अपनी लेखन क्षमता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सुंदर लेखन की आदत को प्रोत्साहित करना था। सभी प्रतिभागियों ने पूरे मनोयोग से भाग लिया।
विद्यालय के प्राचार्य पवन कुमार ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां छात्रों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी और भविष्य मंे भी ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। 
ग्रुप के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ ऐसी गतिविधियां छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए बहुत जरूरी हैं। साप्ताहिक गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य है कि आप अपनी छुपी हुई प्रतिभाओं को पहचानें, आत्मविश्वास बढाएं और टीम वर्क की भावना विकसित करें। चाहें वह खेल प्रतियोगिता हो, कला प्रदर्शन हो, भाषण नृत्य, संगीत या कोई अन्य रचनात्मक गतिविधि ये सभी आपको जीवन में आगे बढ़ने की दिशा देती है।
इस अवसर पर वाइस चेयरमैन एडवोकेट कर्ण सिंह यादव, वाइस चेयरपर्सन संगीता यादव, ग्रुप निदेशक विजय सिंह यादव, फाउंडर डायरेक्टर डॉ. राजेन्द्र सिंह यादव ने भी उपस्थित होकर विद्यार्थियों की हौंसला अफजाईं की।
#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top