Sunday, July 13, 2025
Homeक्राइमडीसी विवेक भारती के नाम से साइबर ठगों ने लक्की सीगड़ा को...

डीसी विवेक भारती के नाम से साइबर ठगों ने लक्की सीगड़ा को बनाया निशाना

महेंद्रगढ़ 5 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

लक्की सीगड़ा ने डीसी एवं एसपी महेन्द्रगढ़ को पुरे मामले की शिकायत मेल से भेजी

सामाजिक कार्यकर्ता एवं बीएमडी फाउंडेशन चेयरमैन लक्की राव सीगड़ा को साइबर ठगों ने डीसी विवेक भारती के नाम से रुपये की मांग कर डिजिटल अरेस्ट के माध्यम से ठगने का निशाना बनाया। लक्की सीगड़ा ने इस सम्बन्ध में जिला उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को मेल भेजकर शिकायत भी दर्ज कराई हैं।
लक्की सीगड़ा ने बताया की बीएमडी फाउंडेशन के कनीना स्थित कार्यालय पर कार्य करते समय सांय चार बजकर चौदह मिनट पर पर एक अनजान नम्बर (+856 2093412854) से व्हाट्सएप पर एक मैसेज आता है की आप कहा हैं और क्या कर रहे हैं। जिसमें मैसेज करने वाला व्यक्ति अपने आप को विवेक भारती डिप्टी कमिश्नर बताता है और मुझे मेरी लोकेशन पूछता है और संदेश में लिखता हैं कि “एक ज़रूरी लेनदेन है जिसे मैं चाहता हूँ कि आप मेरी ओर से अभी शुरू करें क्योंकि यह एक प्रोजेक्ट के लिए है, मैं इस समय सीमित पहुँच के साथ मीटिंग में व्यस्त हूँ। मुझे बताएँ कि क्या लेनदेन को मेरी ओर से तुरंत संसाधित किया जा सकता है ताकि मैं खाते के बारे में और जानकारी दे सकूँ, संभावनाएँ अभी इसे प्राप्त करने की प्रतीक्षा कर रही हैं। मैं दिन के अंत से पहले आपको प्रतिपूर्ति करूँगा। धन्यवाद”
फिर विवेक भारती डिप्टी कमिश्नर बने शख्स ने मुझे तुरंत प्रभाव से पचास हजार रूपये इस यूपीआई नाम और आईडी (Upi name – Amena Begum & Upi id – Q432382843@ybl) पर भेजने के लिए कहता है और यह भी कहता है कि पेमेंट करने के बाद मुझे स्क्रीनशॉट अवश्य भेजना ताकि मैं आपको रिफंड कर सकूं। मैसेज करने वाले ने व्हाटशप प्रोफाइल में फोटो भी विवेक भारती उपायुक्त महोदय की प्रयोग की हुई हैं। लक्की सीगड़ा ने बताया की मुझे अचानक अंदेशा हुआ की डिप्टी कमिश्नर साहब ऐसा कैसे कर सकते हैं, फिर मुझे लगा की यह नम्बर साइबर गिरोह से सम्बन्धित हो सकता हैं और मेरे साथ डिजिटल अरेस्ट के जरिए साइबर ठगों द्वारा फ्रॉड किया जा रहा हैं। मैं इस स्थिति को भांप गया डिप्टी कमिश्नर के नाम से मुझे ठगा जा रहा हैं।

लकी सिगडा के साथ व्हाट्सएप पर हुई चैट

लक्की सीगड़ा ने कहा कि साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। एक के बाद एक साइबर अपराधी लोगों को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर उनसे ठगी कर रहे हैं। ठगों द्वारा खास तौर से पढ़े-लिखे समझदार लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। समाज के लोगों को जागरूक होकर इन साइबर ठगों से अपना बचाव करना होगा। सीगड़ा ने एक जागरूक सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते जिला प्रशासन से शिकायत के साथ-साथ अपील करते हुए कहा हैं कि जो गिरोह जिला उपायुक्त महोदय का नाम एवं फोटो का दुरूपयोग कर लोगों को साइबर ठगी का शिकार बना रहे हैं उन पर कड़ी कानूनी कार्यवाही कि जाए ताकि समाज के अन्य लोगों को शिकार होने से बचाया जा सके।

#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments