Thursday, July 10, 2025
Homeहरियाणामहिला के प्लॉट की फर्जी रजिस्ट्री करवा किया अपने नाम

महिला के प्लॉट की फर्जी रजिस्ट्री करवा किया अपने नाम

गुरुग्राम, 8 जुलाई(चेतन यादव)।
-महिला ने रखी समाधान शिविर में उपयुक्त के समक्ष अपनी शिकायत

पटौदी के गांव सफेदार नगर में एक महिला के साथ रिश्ते के भाई ने धोखाधड़ी कर उसके 719 वर्गगज के प्लॉट की फर्जी रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली। पीड़ित महिला प्रभा राव ने समाधान शिविर में उपायुक्त के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

प्रभा राव, जो मूल रूप से सफेदार नगर की रहने वाली हैं और वर्तमान में रेवाड़ी के गांव कालूवास में रहती हैं, ने बताया कि उनके पिता रामपाल सिंह ने वर्ष 1999 में नेपाल सिंह नामक व्यक्ति से उक्त प्लॉट खरीदा था और वर्ष 2001 में यह प्लॉट प्रभा राव के नाम रजिस्ट्री करवा दिया गया। तब से यह प्लॉट उनके ही कब्जे में है।

प्रभा के अनुसार, वर्ष 2012 में उनके पिता के निधन के बाद रिश्ते में भाई लगने वाले सतबीर ने उनसे संपर्क कर प्लॉट की देखरेख के बहाने उसमें अपने पशु बांधने की अनुमति ली, जिस पर प्रभा ने भरोसे में आकर अनुमति दे दी। लेकिन मई 2024 में जब वह प्लॉट पर पहुंचीं, तो सतबीर का बेटा सुनील उर्फ बंटी उन्हें वहां जाने से रोकने लगा और दावा किया कि यह प्लॉट अब सतबीर के नाम पर है।

बाद में जानकारी लेने पर खुलासा हुआ कि सतबीर और उसके बेटे बंटी ने ग्राम सचिव और अन्य लोगों से सांठगांठ कर प्लॉट की फर्जी रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली है। प्रभा ने इसे सुनियोजित धोखाधड़ी करार देते हुए डीसी से मामले की निष्पक्ष जांच, रजिस्ट्री को रद्द कराने और आरोपितों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

प्रभा राव ने प्रशासन से अपील की है कि उन्हें न्याय दिलाया जाए और प्लॉट पर उनके वैध अधिकार की रक्षा की जाए।
#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments