Thursday, July 10, 2025
Homeक्राइमटिहरी पुलिस को बड़ी सफलता, हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर कांवड़िए के भेष...

टिहरी पुलिस को बड़ी सफलता, हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर कांवड़िए के भेष में गिरफ्तार

टिहरी,8 जुलाई (ब्यूरो)।
टिहरी पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हरियाणा के रोहतक निवासी एक कुख्यात गैंगस्टर को कांवड़िए के भेष में गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही 15 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को रोका गया और तलाशी के दौरान उसके पास से लगभग 113 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। पूछताछ में सामने आया कि वह नशे की तस्करी के उद्देश्य से टिहरी आया था और पहचान छिपाने के लिए कांवड़ यात्रा में शामिल होने का नाटक कर रहा था।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। आरोपी के कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त एक कार को भी सीज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान नशा तस्करी या किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस प्रकार के अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments