महेंद्रगढ़, 10 जुलाई(परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
एडीसी सुशील कुमार ने समाधान शिविर में सुनी जनसमस्याएं, सम्बंधित अधिकारियों को दिये समयबद्ध समाधान के निर्देश
उपायुक्त डॉ विवेक भारती के मार्गदर्शन में वीरवार को महेंद्रगढ़ के लघु सचिवालय परिसर में एडीसी सुशील कुमार की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त ने शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारी को तत्काल निदान करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों का तत्परता के साथ समाधान ही प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को उपमंडल स्तर पर आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए उनका समाधान सुनिश्चित किया जाता है,जिससे नागरिकों का शासन-प्रशासन में भरोसा समय के साथ और बढ़ता जा रहा है। वीरवार को आयोजित हुए समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र, बिजली निगम, वृद्धावस्था पेंशन बनवाने,राजस्व विभाग से जुड़े इंतकाल व जमाबंदी ,अतिक्रमण हटवाने,पंचायती विभाग आदि से संबंधित शिकायत लेकर नागरिक पहुंचे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने शिविर में विभिन्न प्रकार की शिकायत लेकर आए नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को अविलंब समाधान के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम अनिल कुमार यादव, डीएसपी दिनेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी अलका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
#newsharyana