नारनौल, 11 जुलाई(परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
सभी प्रोजेक्ट समय पर पूरे करने के निर्देश
मुख्यमंत्री की ओर से विभिन्न मौके पर जिला महेंद्रगढ़ के लिए की गई विभिन्न परियोजनाओं की घोषणाओं की प्रगति को लेकर उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की ओर से विभिन्न अवसर पर की गई इन घोषणाओं पर तेजी से अमल किया जाए।
उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि सभी परियोजनाएं समय पर पूरी हों ताकि आमजन को उसका लाभ मिले।
खुडाना गांव में प्रस्तावित आईएमटी (औद्योगिक मॉडल टाउनशिप) के संबंध में हरियाणा राज्य औद्योगिक और आधारभूत संरचना विकास निगम के अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन के लिए यह एक महत्वपूर्ण प्रस्तावित परियोजना है। इसके लिए खुडाना पंचायत की प्रस्तावित 1654 एकड़ भूमि चिन्हित की गई थी। इस भूमि के लिए दो मुख्य रास्ते बनाए जाने थे। इन रास्तों के लिए अभी किसानों की ओर से जमीन नहीं दी गई है। इसके लिए दो बार ई-भूमि पोर्टल खोला गया है। अभी तक पूरी जमीन के लिए किसानों की ओर से सहमति नहीं आई है। जैसे ही किसानों की ओर से इन दोनों रास्तों के लिए सहमति प्राप्त हो जाएगी, इस प्रोजेक्ट के लिए आगे की कार्रवाई शुरू हो सकेगी।
इसके अलावा उन्होंने नारनौल शहर में छलक नाले का निर्माण कार्य भी पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं नागरिक अस्पताल नारनौल के निर्माण अधिनियम भवन को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बारी-बारी से अन्य घोषणाओं की भी विस्तार के साथ समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन्हें जल्द से जल्द पूरा कराया जाए।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार, जिला परिषद के सीईओ मनोज कुमार, सीएमओ डॉ अशोक कुमार, डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल के अलावा अन्य अधिकारी की मौजूद थे।
#newsharyana