Saturday, July 12, 2025
Homeहरियाणास्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने हिसार से की 'हरियाणा उज्जवल दृष्टि...

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने हिसार से की ‘हरियाणा उज्जवल दृष्टि अभियान’ की शुरुआत

नारनौल,11 जुलाई(परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
नागरिक अस्पताल नारनौल व स्वास्थ्य केंद्रों में वितरित किए मुफ्त चश्में

सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने आज नागरिक अस्पताल से जिला स्तरीय राष्ट्रीय अंधत्व एवं दृष्टि दोष नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ‘हरियाणा उज्जवल दृष्टि अभियान’ का शुभारंभ कर फ्री में चश्में वितरित किए। वहीं स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने हिसार से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसका आनॅलाइन प्रसारण भी प्रसारित किया।
सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय अंधत्व एवं दृष्टि दोष नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ‘हरियाणा उज्जवल दृष्टि अभियान’ के तहत जिले भर में 45 वर्ष से उपर आयु के नागरिकों तथा स्कूली छात्रों को मुफ्त चश्में बांटे गए। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जिला नागरिक अस्पताल नारनौल के अलावा जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मनाया गया। इस दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीमों द्वारा स्कूली छात्रों की भी स्क्रीनिंग की गई।
उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों एवं स्कूली छात्रों को निशुल्क नेत्र जांच तथा चश्में उपलब्ध करवा कर उनकी आखों को नया जीवन देना है ताकि वे अपने जीवन को सुगम बनाकर देश प्रगति में अपना योगदान दे सकें।
सिविल सर्जन ने कहा कि यह अभियान प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य के प्रति हरियाणा सरकार की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता का परिचायक है। सरकार का यह प्रयास निश्चित रूप से समाज के उस वर्ग को लाभांवित करेगा, जिसे अक्सर अपनी आखों की देखभाल के लिए आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
इस मौके पर उप चिकित्सा अधीक्षक डा. विजय डबास, उप सिविल सर्जन डा., नरेन्द्र कुमार व डा. मनीष यादव, नेत्र सर्जन डॉ नीरू यादव, नेत्र सर्जन डॉ आकांक्षा यादव के के अलावा अन्य चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments