पानीपत,12जुलाई (ब्यूरो)।
हरियाणा के पानीपत से एक खबर आई है। वहां रहने वाली एक महिला शेफ (खाना बनाने वाली) से रेप का मामला सामने आया है।
महिला ने पुलिस को शिकायत दी है कि कुरुक्षेत्र के एक सरकारी टीचर ने उसके साथ कई बार रेप किया। पहले उसने अपने रेस्टोरेंट में, फिर कार में, इसके बाद मलेशिया ले जाकर उसके साथ रेप किया।
पीड़िता का आरोप है कि टीचर ने नहाते हुए उसकी कुछ वीडियो बना ली थीं, जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर वह रेप करता रहा। इतना ही नहीं, जब महिला की शादी हो गई, इसके बाद भी आरोपी ब्लैक मेल करके उसके साथ रेप किया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
वहीं, आरोपी का कहना है कि महिला झूठ बोल रही है। उसने शादी के फर्जी डॉक्यूमेंट बनवा रखे हैं। उनके आधार पर मेरी प्रॉपर्टी में हिस्सा मांग रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
#newsharyana