महेंद्रगढ़ 12 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर के प्रबंधन विभाग द्वारा सेमिनार हॉल-3, आरटीआर ब्लॉक में एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन फ्लिपकार्ट कंपनी के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर फ्लिपकार्ट फैसिलिटी पातली से ऑपरेशन्स हेड बलराज एवं एच आर एग्जीक्यूटिव याशिका ने विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया।
इस ड्राइव में प्रबंधन विभाग, वाणिज्य विभाग तथा कंप्यूटर विभाग के लगभग 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया। साथ ही, विश्वविद्यालय से संबद्ध आरपीएस, बलाना संस्थान के छात्रों ने भी इस अवसर का लाभ उठाया।
इस अवसर पर प्रो. अदिति शर्मा, डीन फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट ने कहा कि “इस प्रकार की औद्योगिक सहभागिता से विद्यार्थियों को न केवल रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं, बल्कि वे कॉर्पोरेट जगत की आवश्यकताओं को समझते हुए अपने कौशल को भी विकसित कर सकते हैं। विश्वविद्यालय का प्रयास है कि छात्रों को शिक्षण के साथ-साथ व्यावसायिक अवसरों से भी जोड़ा जाए।”
प्रबंधन विभाग की अध्यक्ष डॉ. समृद्धि ने फ्लिपकार्ट के अधिकारियों का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया कि उन्होंने आईजीयू में आकर विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए। उन्होंने यह भी बताया कि चालू सत्र में विभाग द्वारा यह तीसरी बार प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गई है। इससे पूर्व BN ग्रुप, दिल्ली एवं Barmalt कंपनी द्वारा भी प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गई थी, जिनमें कुल 4 विद्यार्थियों का ऑन-कैंपस चयन किया गया था।
इस प्लेसमेंट ड्राइव का समन्वय डॉ. सुशांत यादव द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि “यह हमारे विद्यार्थियों के लिए एक उत्कृष्ट अवसर था और भविष्य में ओर भी कंपनियों को विश्वविद्यालय में आमंत्रित करने का प्रयास किया जाएगा।”
फ्लिपकार्ट के अधिकारियों ने जानकारी दी कि उन्होंने कुछ विद्यार्थियों को अगले चरण के लिए चयनित किया है और बहुत जल्द उन चयनित विद्यार्थियों को कंपनी की ओर से औपचारिक रूप से ऑफर लेटर भेज दिए जाएंगे।
इस अवसर पर डॉ. रितु बजाज, डॉ. भारती एवं डॉ. जसविंदर सिंह भी उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन किया एवं विभाग की इस पहल की सराहना की।
फ्लिपकार्ट जैसी प्रतिष्ठित कंपनी के साथ इस तरह की गतिविधियां विश्वविद्यालय और छात्रों दोनों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। प्रबंधन विभाग द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार की करियर उन्मुख पहलों का आयोजन नियमित रूप से किया जाता रहेगा।
#newsharyana