महेंद्रगढ़ 12 जुलाई(परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
गांव देवास के उप स्वास्थ्य केंद्र में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच मंजीता यादव ने की, जबकि संचालन सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) डॉ. हिमांशु ने किया। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालडा बाँस के चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीत शर्मा, एडवोकेट सुमन देवी एवं स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. हिमांशु ने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, फिर भी समाज में लड़का और लड़की के बीच भेदभाव किया जाता है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बेटियों को शिक्षा एवं सम्मान देने की अपील की।
#newsharyana