जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए: डॉ एसपी सिंह

नारनौल, 14 जुलाई(परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
एक पेड़ मां के नाम अभियान तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

जिला रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यालय में आज जनशक्ति संगठन के सहयोग से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया व उपस्थित लोगों को पौधे वितरित किए।
इस मौके पर जनशक्ति विकास संगठन के अध्यक्ष दीपक कुमार वशिष्ठ ने कहा कि आज के युग में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की जा रही जिससे प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें लगातार पौधारोपण करते रहना चाहिए और साथ ही हमें उनका संरक्षण करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियां स्वच्छ वातावरण में सांस ले सकें।
डॉ एसपी सिंह ने बताया कि हर व्यक्ति को जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें सिंगल प्लास्टिक बैग को बंद करना चाहिए। प्लास्टिक बैग पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बहुत ही बड़ी बाधा है। हमें गांवों को स्वच्छ, प्लास्टिक मुक्त और हराभरा बनाने के लिए चुनौतियों और बाधाओं को दूर करना चाहिए। गांवों को गंदगी और प्लास्टिक मुक्त और हराभरा बनाना हमारी अहम जिम्मेदारी है।
इस मौके पर सेवानिवृत्त मुख्य चिकित्सक एसएन शर्मा, टीबी अभियान की कोऑर्डिनेटर शोभा शर्मा, कलर्क रेखा, बीजेपी जिला कर्मचारियों प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक अध्यक्ष सुरेश कुमार वशिष्ठ, कैलाश यादव, भगवान यादव, सुनील आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top