सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा प्रतियोगिता 22 जुलाई को आयोजित करवाई जाएगी -अलका

महेंद्रगढ़, 16जुलाई (शैलेन्द्र सिंह)।

आज खंड शिक्षा अधिकारी अलका की अध्यक्षता में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के साथ एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 जुलाई को खंड स्तर पर जिला महेंद्रगढ़ में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।

चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सुरा एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नीलम कुमारी के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कि जाएंगी। जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त यादव के दिशा निर्देश अनुसार जिले के खंड स्तर पर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

उपमंडल कोऑर्डिनेटर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी राजेश शर्मा झाड़ली ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी अलका की अध्यक्षता में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। आईटी’एस बेटर व्हेन निर्णय लिया गया कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं श्लोक लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता व वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि करवा कर छात्र-छात्राओं व आमजन को जागरूक किया जाए। यह प्रतियोगिता खंड स्तर पर 22 जुलाई को यदुवंशी शिक्षा निकेतन महेंद्रगढ़ में खंड महेंद्रगढ़ के सभी राजकीय व अराजकीय स्कूल प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि आमजन को जागरूक करने के लिए विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय व विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा ,जीवन रक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।

खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्रगढ़ अलका ने बताया कि खंड महेंद्रगढ़ के सभी विद्यालयों में तैयारी पूरी हैं। उन्होंने सभी स्कूल मुखियाओं को निर्देश दिया है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इसमें भागीदारी दिलाई जाए। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के प्रति चेतना रैली निकाल कर गांवों में जाकर के लोगों को प्रेरित करें।

इस अवसर पर सुनील पाल, सुशील लांबा, देवेंद्र शर्मा,सुदेश कुमारी, शीला, मयूर आदि उपस्थित रहे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top