सर्विस एक्ट लागू ना करने पर अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ करेगा रोष प्रदर्शन- मोहनलाल

कनीना,16जुलाई (शैलेन्द्र सिंह)।

आज अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ की महत्वपूर्ण बैठक कनीना एसडीओ ऑफिस प्रांगण में हुई जिसकी अध्यक्षता सब डिवीजन प्रधान खुशीराम ने की और मंच का संचालन सब डिवीजन सचिव प्रवीण ने किया । जिसमें जिला उप प्रधान मोहनलाल , डिवीजन प्रधान बलवीर यादव व डिवीजन सचिव सरजीत खटाना मुख्य रूप से मौजूद रहे ।

प्रधान बलवीर यादव ने बताया कि आज की बैठक मुख्य उद्देश्य 21 जुलाई को हिसार विद्युत सदन में होने जा रहे विशाल प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर हुई जिसमें सभी सम्मानित कर्मचारी साथियों ने एकमत सहयोग दिया। सभी सम्मानित पदाधिकारी ने विश्वास दिलाया संगठन का हर एक कार्यकर्ता प्रदर्शन में पहुंचेगा।अन्य साथियों को हिसार विद्युत सदन में ले जाने का कार्य हमारे सभी साथी करेंगे। इसके बाद जिला उप प्रधान मोहनलाल ने कर्मचारीयो को संबोधित करते हुए 28 और 29 जून को जो प्रदेश कार्य समिति की बैठक पंचकूला, मोरनी में हुई थी उसके बारे में अवगत करवाया और विश्वास दिलाया कि बहुत जल्द सर्विस रूल आपके सामने होंगे। उसको लेकर भारतीय मजदूर संघ का शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश के सभी पदाधिकारी साथी लगे हुए हैं।

बिजली बोर्ड के कर्मचारी मीटिंग करते हुए

29 जुलाई 2024 में करनाल में जो प्रदर्शन अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ ने किया था उसमें पूरे हरियाणा के अनुबंधित साथी करनाल पहुंचे थे।इसी तरह हिसार में भी जिला महेंद्रगढ़ से ज्यादा से ज्यादा संख्या में साथी वहां पर पहुंचे। अपने हकों के लिए अपने बच्चों के भविष्य के लिए संगठन का हर कार्य करता हिसार विद्युत सदन में पहुंचेगा। जिला महेंद्रगढ़ हर बार प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचा है अबकी बार भी सत प्रतिशत नारनौल सर्कल के अनुबंधित कर्मचारी विद्युत सदन हिसार में पहुंचेंगे। हमारे विभाग के अधिकारियों की आंख खुली की खुली रह जाएगी। हमारी एकता देखकर MD क्या पूरा विद्युत सदन देखेगा।

डिवीजन सचिव सरजीत खटाना ने विश्वास दिलाया कि जैसे करनाल की धरती पर पिछले साल प्रदर्शन के बाद सरकार ने सर्विस रूल विधानसभा में पास भी किया है। कुछ अधिकारी अभी तक एक्ट पर लापरवाही कर रहे हैं प्रदर्शन करके ही अनुबंधित कर्मचारी अपना रोष दिखा सकता है।संगठन को उम्मीद है सभी अनुबंधित साथी ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिसार पहुंचेंगे। सभी से अनुरोध भी करते हैं 21 जुलाई को नारनौल सर्कल से हर एक अनुबंधित कर्मचारी हिसार प्रदर्शन में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से महेंद्रगढ़ डिवीजन सह कोषाध्यक्ष कुलदीप यादव सहसचिव – नंदलाल, संगठन कर्ता- जसवंत, प्रेस सचिव -सुनील ,कोषाध्यक्ष कैलाश सह कोषाध्यक्ष- शिशुपाल आदि पदाधिकारी व समस्त अनुबंधित बिजली कर्मचारी मौजूद रहे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top