अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान नरेंद्र मेहता ने पोते के जन्मदिन पर लगवाए पेड़ पौधे

महेंद्रगढ़ 18 जुलाई (शैलेन्द्र सिंह)।

स्थानीय आईटीआई के पास स्थित कानौड़िया गद्दा फैक्ट्री के मैदान में अग्रवाल सभा के पूर्व प्रधान नरेंद्र मेहता ने अपने पोते युविन मेहता सुपुत्र मोहित मेहता के पहले जन्म दिवस पर अनेक प्रकार के पेड़ पौधे लगवाए।
इस दौरान लगाए गए पेड़ पौधों में ‌चंपा,चमेली ,गुलाब,कनेर, बेलपत्र, तुलसी, सदाबहार, गुड़हल ,पत्थरचट्टा आदि प्रमुख रूप से थे। इस प्रकार कुल मिलाकर उन्होंने 101पौधे लगवाए।

मेहता जी ने अपने संबोधन में बताया कि श्रावण मास में पेड़ पौधे लगवाने का बहुत ही महत्व है । क्योंकि इन दिनों बरसात के मौसम में उन्हें पानी भी खूब मिल जाता है। उन्होंने बताया कि पेड़ पौधे पर्यावरण को बनाए रखते हैं और उनसे हमें फल- फूल ,लकड़ी तथा औषधि आदि प्राप्त होती है ।इस प्रकार पेड़ पौधों का हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है ।

इस दौरान उनके परिवार के सदस्य राजबाला मेहता,उमेश मेहता, पूजा मेहता, मोहित मेहता,कोमल, दक्ष , युविन,पार्थ व समाज सेवी अमरसिंह सोनी प्रवक्ता आदि विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top