नारनौल, 19जुलाई (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
टीमें घर घर जा कर रही डेंगू के लारवा चेक
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जुलाई मास को डेंगू रोधी माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम में घर-घर जाकर डेंगू के लारवा चेक कर रही हैं और लोगों को जागरूक कर रही है।
सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने बताया कि जिले में 152 टीमें घर-घर जाकर डेंगू के लारवा चेक कर रही हैं। 15 जुलाई तक 1565618 घरों को चेक किया जा चुका है जिसमे 1509 घरों में लारवा मिला है जिनको विभाग द्वारा नोटिस दिया गया है। उन्होंने बताया कि नारनौल शहर में 14 डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर लगाए गए है जो घर-घर जा कर लारवा चैक करते हुए खड़े पानी, नालियों व टंकियों में दवा डाल रहे हैं।

इसके अलावा आशा वर्कर को भी सोर्स रिडक्शन एक्टिविटीज में शामिल किया गया है।
सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के तालाब और जोहड़ो में गांबूजिया मछली डलवाई जा रही हैं जो मच्छर के लारवा को खा जाती हैं जिससे मच्छर को पैदा होने से रोका जा सकता है। अभी तक जिले में 110 तालाब और जोहड़ों में यह काम पूरा कर लिया गया है।डा.अशोक कुमार ने बताया कि डेंगू की जांच जिला अस्पताल नारनौल और नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में मुफ्त की जाती है। उन्होंने बताया कि जिले की स्वास्थ संस्थाओं में डेंगू के मरीजों के लिए अलग से वार्ड और बेड निर्धारित किए गए हैं ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। इसके साथ साथ जिला नागरिक अस्पताल पर ब्लड कंपोनेंट सेप्रेटर मशीन भी लगा दी गई है इससे डेंगू के मरीजों को फायदा होगा।
उप सिविल सर्जन डॉ मनीष यादव ने बताया कि जिले में इस वर्ष अभी तक एक डेंगू पॉजिटिव केस आया है जबकि वर्ष 2021 में 161, 2022 में 72, 2023 में 44 व वर्ष 2024 में 62 डेंगू के केस आए थे।
#newsharyana
