महेंद्रगढ़, 19 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा, महेंद्रगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय सभांग स्तरीय कबड्डी मीट का शनिवार को भव्य समापन हुआ। समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव ने शिरकत की।
समारोह का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य धर्मेंद्र आर्य द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुए हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत व पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर करनाल क्लस्टर ने ओवरऑल विजेता का खिताब हासिल किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक कंवर सिंह यादव ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पदक, प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

अपने संबोधन में विधायक यादव ने कहा कि “खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी विद्यार्थियों को मजबूत बनाते हैं। यह तनाव से मुक्ति दिलाने का एक स्वस्थ माध्यम है। खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं, जो न केवल स्वास्थ्य लाभ देते हैं बल्कि सामाजिक और नैतिक मूल्यों को भी प्रबल करते हैं।” उन्होंने कहा कि खेल से अनुशासन, संयम और नैतिकता की भावना विकसित होती है, जो जीवन में सफलता के लिए अत्यंत आवश्यक है।
विधायक ने छात्राओं को आगे भी खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और खेल सुविधाओं के विस्तार हेतु हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
विद्यालय प्राचार्य धर्मेंद्र आर्य ने समापन समारोह में आए सभी गणमान्य अतिथियों, मार्गदर्शक शिक्षकों, सहयोगी स्टाफ व प्रतिभागी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शारीरिक शिक्षिका ऊषा रानी, योगेश शर्मा, विजय मोहन, विक्रम सिंह, संगीता, सुदेश, सुमन, सरला यादव एवं कुमारी निधि सहित समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
#newsharyana
