महेंद्रगढ़, 20 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
-जीते 8 गोल्ड, 3 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल
डुलाना-चितलांग रोड स्थित एस.पी.जी-आई.ए.एस स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए स्टेट लेवल पर शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल गेम्स एमेच्योर फेडरेशन हरियाणा द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में एसपीजी स्कूल के बच्चों ने कुल 12 पदक,8 गोल्ड, 3 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज अपने नाम किए।
अंडर-12 रिले रेस में नयन (झुक), विवेक (चितलांग), पीयूष (झगड़ौली) और देव (चितलांग) ने बेहतरीन तालमेल के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया।
अंडर-14 गर्ल्स 200 मीटर दौड़ में अश्वनी (जसावास) ने दमदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता। इसी वर्ग में गर्ल्स लॉन्ग जंप में खुशी (मुडायन) और हाई जंप में वर्षा (महेंद्रगढ़) ने भी गोल्ड मेडल अपने नाम किए।
अंडर-12 गर्ल्स 400 मीटर में अवनी (भांडोर) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
गर्ल्स 200 मीटर में भाविका (महेंद्रगढ़) और बॉयज 200 मीटर में प्रियांक (देवास) ने सिल्वर मेडल जीते।
गर्ल्स 100 मीटर में सलोनी (चितलांग) को सिल्वर मेडल और बॉयज 100 मीटर में अर्पित (जसावास) को ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुआ।
इन उपलब्धियों ने न केवल स्कूल बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
स्कूल चेयरमैन डॉ. विरेंद्र राव ने विजेता बच्चों और उनके कोच श्री श्रवण कुमार को बधाई देते हुए कहा कि “पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का जीवन में विशेष महत्व होता है। एक स्वस्थ शरीर में ही एक श्रेष्ठ मस्तिष्क का विकास संभव है।”
स्कूल सीईओ रोहित यादव ने कोच श्रवण कुमार की जमकर सराहना की और टीम को हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने प्रिया यादव व ज्योति बराड़ के सहयोग की भी खुले दिल से प्रशंसा की और सभी प्रतिभागियों को भविष्य में और बड़े लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया।
एसपीजी-आईएएस स्कूल के इन होनहार खिलाड़ियों की सफलता पर समस्त स्टाफ, अभिभावक और क्षेत्रवासी गर्व महसूस कर रहे हैं।
#newsharyana
