फरीदाबाद, 22 जुलाई (परमजीत सिंह /ब्यूरो)।
हरियाणा के फरीदाबाद से आज सुबह एक बड़ी खबर सामने आई है। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे यहां भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई है। हालांकि, इन झटकों से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
स्थानीय लोगों के अनुसार भूकंप के झटके खासतौर पर ऊंची इमारतों की ऊपरी मंज़िलों पर महसूस हुए, जिससे कुछ समय के लिए लोग सहम गए और अपने घरों से बाहर निकल गए।
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। लगातार आ रहे इन भूकंपों से उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में लोगों की चिंता बढ़ गई है।
प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
#newsharyana
