महेंद्रगढ़ 24 जुलाई।(परमजीत सिंह/अमरसिंह सोनी)।
स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित श्री ओम साईंराम एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के 106 बच्चों की टीम के द्वारा आज महेंद्रगढ़ शहर के रेलवे स्टेशन का भ्रमण करके स्टेशन मास्टर से उचित जानकारी प्राप्त की गई।
रेलवे स्टेशन मास्टर जी ने बच्चों को टिकट घर, बुकिंग ऑफिस ,सिग्नल रूम ,गाड़ियों के संचालन , लाल और हरी झंडी आदि के बारे में शिक्षाप्रद बातें बताई।
इस अवसर पर बचपन हेड रूपाली अरोड़ा, उपप्राचार्या मोनिका दीवान,रीटा शर्मा,अनीता यादव, मिनाक्षी ,पिंकी यादव, निशा सैनी, प्रियंका, हिना आदि अध्यापिकाएं विशेष रूप से बच्चों के साथ मौजूद रहीं।
#newsharyana