हकेवि में ‘रोड रूल्स, लाइफ टूल्स‘ कार्यक्रम का आयोजन

-सड़क सुरक्षा व कानूनी जागरूकता पर दिया गया बल
महेंद्रगढ़, 24 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), नारनौल के सहयोग से गुरुवार को सड़क सुरक्षा एवं कानूनी जागरूकता को केंद्र में रखते हुए ‘रोड रूल्स, लाइफ टूल्स‘ विषय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नारनौल के जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री नरेंद्र सूरा तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती नीलम कुमारी ने शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने की।
विश्वविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में 200 से अधिक एनएसएस स्वयंसेवकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भागीदारी की। आयोजन में श्री नरेंद्र सूरा ने अपने संबोधन में सड़क सुरक्षा को लेकर जन-जागरूकता की आवश्यकता पर बल देते हुए सभी नागरिकों से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की। इसी क्रम में श्रीमती नीलम कुमारी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका, इसके कानूनी जागरूकता अभियानों एवं लोक अदालतों की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने वर्तमान समय में सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए युवाओं से कानून का सम्मान करने और जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया। कुलपति ने आयोजन में उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अवश्य ही विशेषज्ञों द्वारा प्रस्तुत ज्ञान से प्रतिभागी लाभांवित होंगे। विश्वविद्यालय के समकुलपति प्रो. पवन कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को नागरिक उत्तरदायित्व निभाने हेतु प्रेरित किया और सड़क अनुशासन को जीवन रक्षक अभ्यास बताया।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डॉ. प्रदीप कुमार के स्वागत भाषण से हुई। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. नीलम, डॉ. युधवीर एवं डॉ. मुकेश उपाध्याय द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्यगण, ट्रैफिक पुलिस अधिकारीगण तथा एनएसएस स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन में नारनौल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री अनिल कुमार व डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता श्री अजय पांडे ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया। आयोजन में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा सड़क सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन यातायात नियमों के पालन के सामूहिक संकल्प के साथ हुआ। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय की छात्र कल्याण अधिष्ठाजा प्रो. रेनू यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top