Saturday, July 26, 2025
Homeदेशनरेंद्र मोदी झूठों के सरदार हैं- मल्लिकार्जुन खड़के

नरेंद्र मोदी झूठों के सरदार हैं- मल्लिकार्जुन खड़के

नई दिल्ली, 25जुलाई (शैलेन्द्र सिंह/ब्यूरो)।
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस OBC नेतृत्व ‘भागीदारी न्याय महासम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के ने कहा ‘मोदी सरकार ने SC, ST, OBC और महिलाओं के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। नरेंद्र मोदी सिर्फ तकरीर करते रहते हैं। यहां तक कि वो खुद कहते हैं कि मैं नॉन-बायोलॉजिकल हूं, मुझे भगवान ने भेजा है।’

नरेंद्र मोदी ‘झूठों के सरदार’ हैं। झूठ बोलना ही उनका काम है।उन्होंने देश से झूठ बोला कि हर साल युवाओं को 2 करोड़ नौकरी दूंगा, विदेश से कालाधन लाऊंगा, सबको 15-15 लाख दूंगा, किसानों को MSP दूंगा, बैकवर्ड क्लास की आमदनी बढ़ा दूंगा आदि अनेकों झूठ बोलते रहते हैं।

नरेंद्र मोदी संसद तक में झूठ बोलते हैं। इसलिए हमें लोगों को समझाना चाहिए कि नरेंद्र मोदी देश को गुमराह कर रहे हैं और झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री देश, समाज का भला नहीं कर सकते। बिहार में यह लोग चुनाव आयोग के साथ मिलकर दलित गरीब पिछड़े और अल्पसंख्यकों का वोट काट रहे हैं। इस तरह से यह चुनाव जीतना चाहते हैं। बैकवर्ड क्लास सहित सभी आरक्षित जातियों की नौकरियां खाली पड़ी हैं उनके पद सरकार भर नहीं रही है।

RSS-BJP के लोग जहर बांटते हैं। ये लोगों को आपस में बांटने का काम करते हैं, लेकिन हमें एकजुट रहना है। हिम्मत के साथ कांग्रेस पार्टी का साथ देना है। जिस तरह से आजादी के समय लोगों ने साथ दिया था, वैसे ही अगर आप लोगों ने हमारा साथ दिया तो कांग्रेस पार्टी को कोई हिला नहीं सकता।

#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments