महेंद्रगढ़, 25जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
अनहद शक्ति फाउंडेशन की ओर से आज विधायक श्री कंवर सिंह यादव को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें उपमंडल अधिकारी श्री अनिल कुमार यादव के प्रस्तावित तबादले को निरस्त करने की अपील की गई। संस्था की अध्यक्ष शैलजा यादव के नेतृत्व में दिए गए इस ज्ञापन में एसडीएम श्री यादव की कार्यशैली, ईमानदारी और समाज के प्रति समर्पण को रेखांकित किया गया। वह केवल प्रशासनिक रूप से सक्रिय रहे हैं, बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी उन्होंने अद्वितीय पहल की है। युवा वर्ग को खेलों से जोड़ने हेतु वे स्वयं प्रातःकालीन समय में स्टेडियम पहुंचकर खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते रहे हैं। उनका यह व्यवहार युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बना है।
इसी प्रकार, क्षेत्र के सेवानिवृत्त कर्मचारी, सैनिक, किसान, सामाजिक संगठन और गौशालाओं से सीधा संवाद बनाकर उन्होंने समाज को संगठित किया है। आवारा पशुओं की समस्या के समाधान हेतु उन्होंने जनसहयोग से सुचारु व्यवस्था बनाई, वहीं नगर सफाई अभियान में स्वयं हाथों में झाड़ू लेकर नागरिकों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।
एसडीएम श्री यादव के मार्गदर्शन में ही अनहद शक्ति फाउंडेशन एवं महिला जागृति मंच द्वारा नारनौल-महेंद्रगढ़ मार्ग पर वृक्षारोपण का कार्य आरंभ किया गया, जिसने नगर की छवि को नई पहचान दी है। महेंद्रगढ़ में सकारात्मक परिवर्तन की लहर स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है, जो एक कुशल एवं संवेदनशील प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी से ही संभव हुआ है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि जब महेंद्रगढ़ जैसे पिछड़े और उपेक्षित क्षेत्र में विकास की उम्मीदें जागी हैं, तब इस प्रकार के जनप्रिय अधिकारी का तबादला रोकना जनहित में अत्यंत आवश्यक है।
अनहद शक्ति फाउंडेशन एवं क्षेत्र की जनता को विश्वास है कि विधायक महोदय इस निवेदन को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तक पहुँचाएंगे और महेंद्रगढ़ के जनभावनाओं का सम्मान करते हुए आवश्यक कार्यवाही करवाएंगे।
अंत में यही अपील की गई है कि एक अधिकारी का स्थानांतरण रोकना शासन तंत्र के लिए बड़ी बात न सही, लेकिन महेंद्रगढ़ की जनता के लिए यह आशा, विश्वास और उन्नति की राह को रोशन करने जैसा कदम होगा। इस मौके में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
#newsharyana