महेंद्रगढ़ 26जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गिहार में शनिवार को कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास व देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित विशेष कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय सेना के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या पूनम यादव ने की। कार्यक्रम में अंग्रेजी प्रवक्ता मदन मोहन कौशिक ने छात्रों को कारगिल युद्ध और भारतीय सेना के शौर्य के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार 16 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर कठिन परिस्थितियों में भारतीय जवानों ने अद्भुत साहस दिखाया और दो महीने के अंदर दुश्मन को पराजित कर भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया।
उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि देश की रक्षा केवल सैनिकों का ही नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है, और युवा पीढ़ी को देश के प्रति तन-मन-धन से समर्पित रहना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यार्थियों सचिन, अर्चना, कल्पना, साहिल, नव्या और नरगिस ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविताएं एवं भाषण प्रस्तुत कर सभी को भाव-विभोर कर दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रवक्ता अजय कुमार बंसल, निशा जांगड़ा, राजेंद्र कटारिया, वंदना जांगड़ा, डीपीई धर्मेंद्र, मुख्य शिक्षक रतनलाल, सुरेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार सहित समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करना और शहीदों के बलिदान को स्मरण कर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करना रहा।
#newsharyana