Sunday, July 27, 2025
Homeहरियाणा  सहकार भारती के दीवान कॉलोनी निवासी पारस शर्मा जिला अध्यक्ष तो भगडाना...

  सहकार भारती के दीवान कॉलोनी निवासी पारस शर्मा जिला अध्यक्ष तो भगडाना निवासी डॉ अरविंद यादव बने जिला महामंत्री

सहकार भारती का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

महेंद्रगढ़,26 जुलाई  (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

सहकार भारती का दो दिवसीय प्रदेश प्रशिक्षण शिविर 24-25 जुलाई को गुरुग्राम के एनसीडिसि कार्यालय में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से सहकारिता के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पांचपौर , हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष राजबीर गोदारा प्रदेश के महामंत्री सौरव भीष्म प्रदेश के सह संगठन मंत्री अनुपम समेत प्रांत के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे इस अवसर पर विभिन्न जिलों और प्रांत के कार्यकारिणी का गठन भी किया गया जिसमें महेंद्रगढ़ के राठीवास निवासी राजू शर्मा को प्रांत उपाध्यक्ष, महेंद्रगढ़ के मोहल्ला महायचान निवासी सचिन महायाच को प्रांत संपर्क प्रमुख, महेंद्रगढ़ शहर के दीवान कॉलोनी निवासी एडवोकेट पारस शर्मा को जिला अध्यक्ष एवं महेंद्रगढ़ भगडाना निवासी डॉ अरविंद यादव को जिला महामंत्री का दायित्व सोपा गया।

राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय ने सभी नवदायित्व कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयो को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि नई टीम का जो गठन हुआ है वह सहकारिता के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगी जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों प्रदेश सहकारी बैंकों के साथ मिलकर एवं पैक्स की संरचना तक कार्य किया जाएगा। प्रदेश में कार्य कर रहे स्वयं सहायता समूहों को सहकारिता से जोड़ा जाएगा ताकि भविष्य में एक विस्तृत डाटा सहकारिता के पास हो और सामान्य जनमानस का किसी भी प्रकार से शोषण के विरुद्ध पुरजोर आवाज उठाई जाएगी। प्रदेश के महामंत्री सौरभ भीष्म ने कहा कि प्रदेश में जिला ग्रामीण एवं शहरी विकास बैंक के साथ समन्वय स्थापित कर हमारी प्रदेश एवं जिला टीम सहकारिता जनान्दोलन का पर्याय बनेगी हम वंचितों की आवाज बनेंगे और उनके हक अधिकार के लिए लड़ाई लड़ेंगे नवनियुक्त जिला अध्यक्ष पारस शर्मा ने कहा किस संगठन द्वारा जो विश्वास मुझे पर जताया गया है उसको पर मैं खडा उतरने का प्रयास करूंगा जिले के प्रत्येक गांव तक शेखर भारती से कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा गांव स्तर पर आने वाली समस्याओं को जिला केंद्रीय विकास लिमिटेड बैंकों के समक्ष रखकर उनकी समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा जिला स्तर पर योग्य कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां दी जाएगी जो संगठन के विचार को गांव स्तर तक लेकर जाएंगे। डॉ अरविंद यादव ने अपनी जिम्मेदारी पर संगठन का आभार जताया और कहा कि हम जिला स्तर पर सहकारिता को मजबूत करेंगे इस अवसर पर प्रदेशभर के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments