महेंद्रगढ़, 26 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आर.आर.सी.एम. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, महेंद्रगढ़ में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया । जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख अध्ययन केंद्र, हरियाणा प्रांत के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य 1999 के कारगिल युद्ध में भारतीय सेना द्वारा दिखाई गई वीरता, बलिदान और देशभक्ति को श्रद्धांजलि अर्पित करना था।
इस आयोजन का सफल संचालन स्कूल के समर्पित शिक्षक श्री शौभित के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में सहायक आचार्य व जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख अध्ययन केंद्र, हरियाणा प्रांत के सचिव डॉ. विवेक बाल्यान विशेषज्ञ वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। अपने प्रेरणादायक संबोधन में डॉ. बाल्यान ने कारगिल विजय दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस तथा त्याग की सराहना की। उनका वक्तव्य विद्यार्थियों और विद्यालय स्टाफ के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा, जिससे देशभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रीय गर्व की भावना और भी प्रबल हुई।
विद्यालय परिवार की ओर से स्कूल के अध्यक्ष श्री रोशनलाल व प्राचार्य श्री सतबीर ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया, विशेष रूप से डॉ.विवेक बल्यान जी का, जिन्होंने अपने विचारों से इस दिन को और भी स्मरणीय एवं अर्थपूर्ण बना दिया।
#newsharyana