महेंद्रगढ़, 28 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
गांव सिसोठ स्थित माता भूरा भवानी मंदिर में हरियाली तीज महोत्सव बड़ी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर गांव की महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर मंदिर प्रांगण में एकत्र होकर तीज का पर्व हर्षोल्लास से मनाया।
मंदिर कमेटी के प्रधान संदीप यादव एवं सदस्य मुकेश चौहान ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास की हरियाली तीज पर विशेष आयोजन किया गया। महिलाओं ने मंदिर प्रांगण में झूला झूलते हुए तीज के पारंपरिक गीत गाए, नृत्य किया और पर्व की खुशियों को सांझा किया।
महिलाओं ने एक-दूसरे को तीज की शुभकामनाएं दीं तथा मिलकर पर्व की बधाइयों का आदान-प्रदान किया। इस अवसर पर मंदिर के महंत श्री शक्तिनाथ महाराज द्वारा मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजवाया गया और आकर्षक झूले लगवाए गए।

तेज धूप और गर्मी के बावजूद सैकड़ों की संख्या में महिलाएं इस आयोजन में भाग लेने पहुंचीं। प्रमुख रूप से उपस्थित महिलाओं में सुशील, फूलवती, राजेश, गीता, मुकेश, सुमित्रा, पुष्पा, कौशल्या, संतोष, नवीता, सुचेता, बबली, कृष्णा आदि के नाम उल्लेखनीय रहे।
महिलाओं के उल्लास, रंग-बिरंगी पोशाकों और पारंपरिक गीत-संगीत से मंदिर प्रांगण में एक जीवंत और भक्तिमय वातावरण बना रहा। आयोजन को सफल बनाने में मंदिर कमेटी और गांव की महिलाओं का विशेष योगदान रहा।
#newsharyana
