रामलीला परिषद् स्थित सिद्ध बाला जी पीठ पर संगीतमय सुंदरकांड के पाठ का हुआ आयोजनश्रद्धालुओं को प्रसाद भी किया गया वितरित

महेंद्रगढ़, 30 जुलाई (परमजीत सिंह/कुणाल सिंह)।
रामलीला परिषद् प्रांगण में मंगलवार देर रात को मां सरस्वती संकीर्तन मंडल के सहयोग से संगीतमय सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया।लगभग 2 घंटे चले संगीतमय पाठ के समापन पर बालाजी के भक्तों को खीर पूरी का प्रसाद भी वितरित किया गया। इस मौके पर मुख्य यजमान के रूप में राजेश दिवान अपनी पत्नी रेणु दीवान व पुत्र चंद्रकांत दिवान के साथ विशेष रूप से मौजूद थे।संगीतमय सुंदरकांड पाठ के दौरान सत्यकाम कानोड़िया,अतुल लांमडीवाल,गोविंद खेड़ीवाला,सचिन,नपा पूर्व प्रधान रमेश बोहरा आदि ने भजनों के साथ संगीतमय सुंदरकांड पाठ के माध्यम से भगवान राम और बजरंगबली का आह्वान किया गया। इस मौके पर रामलीला परिषद् के पूर्व प्रधान चेतन प्रकाश गौड़ ने कहा कि सुंदरकांड का पाठ इतना प्रभावशाली है कि इसका नियमित रूप से पाठ करने पर बुराइयों से बचा जा सकता है। रामलीला परिषद् के वरिष्ठ सदस्य घीसा राम सैनी,रामावतार शास्त्री ने कहा कि सुंदरकांड का पाठ व्यक्ति के जीवन में सभी नकारात्मकता और बाधाओं को दूर करता है।सुंदरकांड एक मात्र अध्याय है जो श्री राम के भक्त हनुमान की विजय को मनोवैज्ञानिक नजरिए से आत्मविश्वास और इच्छा शक्ति बढ़ाने वाला है। लगभग 2 घंटे चले सुंदरकांड के पाठ में मां सरस्वती संकीर्तन के वाचकों व गायकों ने माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भक्तों ने राम व हनुमान के उदघोष के साथ माहौल को पूरी तरह धार्मिक परिवेश में ले जाने का कार्य किया। चेतन प्रकाश गौड़, घीसा राम सैनी, अनिल कौशिक ने बताया कि प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार या मंगलवार को परिषद् के सिद्ध बाला जी पीठ पर सुंदरकांड का पाठ व प्रसाद नियमित रूप से किया जाएगा।
दिल्ली से भी बालाजी के भक्त भी जुड़े पाठ से रामलीला परिषद् के वरिष्ठ सदस्य व सहयोगी समाजसेवक राजेंद्र पाटोदिया अपनी मंडली सहित पालम दिल्ली से लाइव सुंदरकांड के पाठ से जुड़े रहे।
महिलाओं ने भी सुंदरकांड के पाठ का किया रसास्वादन संगीतमय सुंदरकांड पाठ में सविता तिवाड़ी,बबीता दीवान,संतोष शर्मा,सुमन शर्मा,मंजू शर्मा,सीमा शर्मा,कश्मीरी शर्मा ने भी बाला जी का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि चर्चित चेतन राव,पूर्व चेयरमैन कृष्ण यादव,सुनील यादव,कमल डागर,पूर्व बैंक मैनेजर गजानंद शर्मा,वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम शर्मा,पूर्वमुख्यध्यापक जय प्रकाश, डॉ अभिषेक शर्मा, सुशील बीढाट,आनंद शर्मा,राधेश्याम शर्मा,अशोक बुचौली,मास्टर दिनेश दत्त शर्मा,नरेश जोशी,परवीन दिवान,विनोद कपूर, मोड़ाश्रम के प्रधान सुधीर दिवान,प्रवीण गौड़, डा नरेश शर्मा,कुलदीप शर्मा,मोहन वशिष्ठ,मोहन गोस्वामी,कमल सैनी,राजेंद्र सैनी,सुरेंद्र दायमा,किशन हिटलर, आनंद सोनी,प्रमोद तिवाड़ी,दिनेश मेहता,अशोक जांगड़ा,जगराम सैनी,सोहन टेनी,विकास तिवाड़ी,राजेश लावनिया,रिंकू,पूर्व पार्षद मुंशी राम जांगड़ा,बिट्टू सैनी,अजय कानोड़िया सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top