एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी महिला की नशीले पदार्थ के सेवन से हुई मृत्यु

हिसार,31जुलाई (ब्यूरो)।

मौके का फायदा उठा लोगों को भड़काने, तोड़ फोड़ करने और कानून व्यवस्था को भंग करने वालो के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी सुनिश्चित :- शशांक कुमार सावन, पुलिस अधीक्षक हिसार।
दिनांक 24 जुलाई 2025 को पड़ाव चौकी पुलिस टीम द्वारा विकास नगर क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति राजा पुत्र लालजी वासी झुग्गी झोपड़ी, नांगलोई (दिल्ली) को काबू किया गया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 5.08 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया। इस संबंध में थाना शहर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी राजा ने खुलासा किया कि उसने उपरोक्त नशीला पदार्थ अंबेडकर बस्ती, हिसार निवासी पूनम उर्फ पोना पुत्री वेद प्रकाश से ₹12,000 में खरीदा था। इस आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी महिला की गिरफ्तारी के लिए आरोपी राजा को साथ ले रेड की गई। रेड के दौरान आरोपी राजा ने एक महिला की तरफ इशारा किया कि वो पूनम है जिससे वह हेरोइन/चिट्टा खरीद कर लाया है। रेड के दौरान पुलिस को देख उस महिला ने अपने हाथ में ली हुई कोई चीज निगल ली, जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई। मौके पर आस पास मौजूद लोगों ने बताया कि यह लड़की पूनम नशीला पदार्थ बेचने का काम करती है आज इसने पुलिस को देख नशीला पदार्थ चिट्टा/ स्मैक निगल लिया है। पुलिस ने मानवता के आधार पर उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से परिजनों द्वारा उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
डॉक्टर की रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि मृत्यु का कारण नशीला पदार्थ (हेरोइन/चिट्टा) था। महिला के परिवारजनों द्वारा उच्च जोखिम उपचार के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर लिखित में स्पष्ट किया गया कि वे इस मामले में कोई पुलिस कार्रवाई नहीं चाहते, गलती से नशीला पदार्थ खाया गया है।
मृतक महिला के परिवारजन पहले भी नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त में शामिल रहे है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक इसके परिवारजनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना शहर हिसार में 6 अभियोग अंकित है।
पुलिस अधीक्षक हिसार श्री शशांक कुमार सावन ने कहा है कि डॉक्टर रिपोर्ट में स्पष्ट है कि महिला की मौत नशे के कारण हुई है। इसके बावजूद कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मौके का लाभ उठाकर माहौल बिगाड़ने, लोगों को भड़काने का काम किया जाता है जो निन्दनीय है। पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। आज इसी मामले को अकारण तूल दे कुछ सामाजिक तत्वों द्वारा निजी अस्पताल में तोड़ फोड़ की गई है, उनकी पहचान की जा रही है, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top