गरीब-मध्यम वर्ग को चौतरफा महंगाई के बोझ तले कुचलना चाहती है बीजेपी- हुड्डा

कलेक्टर रेट में की गई बेतहाशा बढ़ोतरी को वापिस ले सरकार- हुड्डा

चंडीगढ़, 31 जुलाई (परमजीत सिंह,स्टेट हैड/ब्यूरो)।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कलेक्टर रेट में हुई बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक बार फिर जमीनों के रेट आसमान पर पहुंचने वाला फैसला लिया है। सरकार द्वारा सीधे 10 से लेकर 145 प्रतिशत यानी ढाई गुणा तक बढ़ोतरी कलेक्ट्रेट में की है। उदाहरण के तौर पर फतेहाबाद के एक इलाके में जमीन का रेट 15000 से बढ़कर सीधे 35000 रुपए प्रति वर्ग गज हो गया है यानी दोगुने से भी ज्यादा।

पिछले साल दिसंबर 2024 में ही सरकार ने इस रेट में भारी बढ़ोतरी की थी। तब भी सरकार ने कई जगह तो कलेक्टर रेट में 250% तक बढ़ोत्तरी कर डाली थी। जबकि आम तौर पर यह बढ़ोत्तरी 5 से 10 प्रतिशत ही होती थी। लेकिन अब ये सरकार सरकार हर गली, मोहल्ले और गांव के हिसाब से अलग-अलग दरों में बढ़ोत्तरी कर रही है। हरियाणा के इतिहास में कभी भी इस तरह और इतनी भारी बढ़ोतरी कभी नहीं की गई। 8-9 महीने के भीतर ही दूसरी बार ऐसा फैसला लिया जाना बताता है कि सरकार को गरीब व मध्यम वर्ग की परेशानियों का कोई ख्याल नहीं है। बीजेपी उसे चौतरफा महंगाई के बोझ तले दबाकर कुचलना चाहती है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कलेक्टर रेट में बेतहाशा हुई बढ़ोतरी से जमीन के रेट आसमान छूएंगे और आम आदमी का अपनी जमीन व मकान खरीदने का सपना अब सपना ही बनकर रह जाएगा। बीजेपी का गरीब-मध्यम वर्ग विरोधी चेहरा उस वक्त भी देखने को मिला था, जब हुडा के प्लॉट्स का आवंटन नीलामी के आधार पर करने का फैसला लिया गया था। इसके चलते सेक्टर में प्लॉट्स के रेट रातों-रात छलांगे मारने लगे थे और गरीब व मध्यम वर्ग की पहुंच से बाहर हो गए थे।

हुड्डा ने कहा कि सरकार के ऐसे फैसलों से कोई भी खुश नही है और इसका चौतरफा विरोध हो रहा है। इसलिए सरकार ने जनता से कलेक्टर रेट पर आपत्तियां या शिकायतें मांगने का सिर्फ ड्रामा किया और जानबूझकर इसके लिए सिर्फ एक ही दिन का समय दिया। ताकि लोग अपनी शिकायतें प्रशासन तक पहुंचा ही ना पाएं।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top