पितामह कान्हा सिंह राजकीय महाविद्यालय, कनीना में सरस्वती वंदना के साथ नये शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ

कनीना,1 अगस्त (परमजीत सिंह/कुणाल सिंह)।

पितामह कान्हा सिंह राजकीय महाविद्यालय, कनीना में दिनांक 1 अगस्त 2025 को नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ अत्यंत शुभ एवं आध्यात्मिक वातावरण में किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित शैक्षणिक पंचांग के अनुसार सत्र की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं वंदना के साथ हुई, जिसमें विद्यार्थियों एवं समस्त स्टाफ सदस्यों ने सहभागिता की।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विनोद यादव ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने अपने प्रेरणास्पद उद्बोधन में कहा कि, “यह नया सत्र हम सभी के लिए शुभ हो। हम शिक्षक और विद्यार्थी मिलकर अनुशासन, परिश्रम और समर्पण के मार्ग पर अग्रसर हों। आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में केवल परीक्षा में उत्तीर्ण होना पर्याप्त नहीं है, बल्कि बहुआयामी व्यक्तित्व निर्माण की आवश्यकता है।”

प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे समय का सदुपयोग करें, निर्धारित समय-सारणी के अनुसार अध्ययन करें और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करें। साथ ही, उन्होंने शिक्षकों से अपेक्षा की कि वे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु नवीनतम शैक्षणिक पद्धतियों एवं नवाचारों को अपनाएं तथा विद्यार्थियों को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में श्रेष्ठ बनाने का संकल्प लें।

इस पावन अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिकाएं डॉ. कांता यादव, डॉ. भारती यादव, प्रो. हरिओम भारद्वाज, श्री महेश कुमार, श्री संदीप कुमार, श्री यतेन्द्र सिंह, श्रीमती कुसुम, श्री मनीषा यादव, श्रीमती मंजू वाला, श्री छोटेलाल, श्री अनिल कुमार, श्री बिजेन्द्र सिंह, श्री राकेश कुमार, श्री बलराज सिंह, श्रीमती भगवती बाई, श्रीमती अंजू बाला, श्रीमती निशा, श्री अजय प्रकाश सहित समस्त शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

महाविद्यालय का यह आयोजन न केवल एक शैक्षणिक सत्र की शुरुआत थी, बल्कि एक सांस्कृतिक, नैतिक एवं शैक्षणिक पुनःप्रेरणा का अवसर भी था। पितामह कान्हा सिंह राजकीय महाविद्यालय, कनीना निरंतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासित वातावरण एवं छात्र-कल्याण की दिशा में अग्रसर है। यह संस्था विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण, बौद्धिक विकास एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति सजग नागरिक तैयार करने हेतु संकल्पबद्ध है।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top