महेंद्रगढ़, 1 अगस्त (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के गणित विभाग में 34 वर्षों की सेवा करने के उपरांत सेवानिवृत होने पर विश्वविद्यालय परिवार एवं इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय टीचिंग एसोसिएशन (IGUTA) की तरफ से प्रोफेसर ममता कामरा को भावपूर्ण विदाई दी गई।
गणित विभाग में उनकी सेवाओं को स्मरण करते हुए विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित विदाई समारोह में उनके परिवार, जिसमें उनके पति श्री केशव तनेजा, उनके भाई श्री राकेश कामरा और उनकी पत्नी शामिल रहे।
इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ के सदस्यों, पूर्व छात्रों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। गणित विभाग की तरफ से उन्हें विश्वविद्यालय में उनके द्वारा की गई सेवाओं का वर्णन करता हुआ स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी ने प्रोफेसर ममता कामरा की कर्तव्य निष्ठा की प्रशंसा की और उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं बेहतर भविष्य की कामना की। कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने भी प्रोफेसर ममता कामरा को अपने कार्यों के प्रति समर्पित बताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रोफेसर सुनील कुमार ने उनकी अकादमिक और प्रशासनिक क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की। इसके अतिरिक्त अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर करण सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विपुल यादव, डीन ऑफ कॉलेज प्रोफेसर रविंद्र, वित्त अधिकारी श्री अनिल कुमार, गणित विभाग से डॉ. राजेंद्र, डॉ. सूरज कुमार, डॉ. अंकित एवं डॉ. प्रतिभा यादव ने प्रोफेसर ममता कामरा की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आभार व्यक्त करते हुए अपनी यादें साझा की। इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्यों ने भी अपनी यादें एवं विचार साझा किए। गणित विभाग के पूर्व छात्रों में उपस्थित डॉ. नवीन अदलखा ने विश्वविद्यालय के विकास में प्रोफेसर ममता कामरा के योगदान के बारे में विचार व्यक्त किए। प्रोफेसर ममता कामरा विश्वविद्यालय में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रहकर अपनी सेवाएं देते रही जिसमें कार्यवाहक रजिस्ट्रार, अधिष्ठाता, डीन अकादमिक अफेयर्स, अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग, निदेशक, पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट, गणित विभागाध्यक्ष एवं विभिन्न विभागों की विभाग अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी उन्होंने काम किया। उन्होंने अपने शैक्षणिक एवं शोध कार्यों को बखूबी निभाते हुए प्रशासनिक जिम्मेदारी का भी पूर्ण अनुशासन के साथ निर्वाह किया।
इस कार्यक्रम का संचालन गणित विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ महावीर बड़क ने किया।
इससे पूर्व विश्वविद्यालय की टीचिंग एसोसिएशन -ईगुटा ने भी प्रोफेसर ममता कामरा के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया एवं सम्मान के प्रतीक के रूप में स्मृति चिन्ह भेंट किए। विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने उनकी प्रेरणादायी शिक्षण शैली, मार्गदर्शन और छात्रों व शोध विद्वानों के प्रति उनके स्नेह को स्मरण किया, जिसने उनके शैक्षणिक और व्यक्तिगत जीवन को संवारा। उन्होंने उनकी धैर्यपूर्ण और प्रोत्साहन देने वाली प्रकृति की प्रशंसा की, जो सदैव उन्हें उच्च लक्ष्यों की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करती थी। समारोह का समापन सहकर्मियों, छात्रों और शोध विद्वानों द्वारा साझा की गई उनकी प्रेरणादायी यादों के साथ हुआ, जिसमें उनके तीन दशकों के गहरे प्रभाव को स्मरण किया गया।
#newsharyana
